नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोवैक्सिन से जुड़ी रही, एक स्टडी में शामिल 30% लोगों पर वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं। एक खबर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की रही, जिन्होंने मारपीट के आरोप में केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP के बाराबंकी और फतेहपुर में जनसभा करेंगे। इसके बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली करेंगे।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली में जनसभा करेंगे।
- मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच IPL मुकाबला होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स; स्टडी में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे
साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के मुताबिक, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं। रिसर्चर्स ने पाया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को कोवैक्सिन से खतरा है।
कितने लोगों पर स्टडी हुई: स्टडी करने वाले शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा, ‘हमने उन लोगों का डेटा कलेक्ट किया जिन्हें वैक्सीन लगे एक साल हो गया था। 1,024 लोगों पर स्टडी हुई। इनमें 635 किशोर और 291 वयस्क थे।’ 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में सांस संबंधी इन्फेक्शन जैसे-सर्दी, खांसी की समस्याएं देखी गईं। टीनएजर्स में स्किन से जुड़ी बीमारियां मिलीं। 4.6% किशोरियों में अनियमित पीरियड्स की समस्या सामने आई।
2. स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप
13 मई को दिल्ली CM आवास पर हुई बदसलूकी के मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। दिल्ली पुलिस की टीम ने स्वाति के घर पहुंचकर उनका बयान दर्ज किया। टीम करीब 4 घंटे स्वाति के घर पर रही। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
FIR में कौन सी धाराएं: पुलिस ने बिभव के खिलाफ 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज किया है। देर रात दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS लेकर पहुंची, जहां उनका मेडिकल कराया गया।
3. केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट बोला- विशेष छूट नहीं दी; ED की दलील भी खारिज की
दिल्ली शराब नीति मामले में ED की गिरफ्तारी के विरोध में CM अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने पर कहा कि उन्हें कोई विशेष छूट नहीं दी गई है। ED की ओर से दलील दी गई कि केजरीवाल चुनावी भाषणों में कह रहे हैं कि अगर लोगों ने AAP को वोट दिया तो उन्हें 2 जून को जेल नहीं जाना पड़ेगा। अदालत ने यह दलील खारिज करते हुए कहा कि- ये उनका पूर्वानुमान है।
39 दिन तिहाड़ में रहे केजरीवाल: दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को नवंबर 2023 को पहला समन भेजा था। इसके बाद उन्होंने लगातार 9 समन मिले, फिर भी वह जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। ED ने 21 मार्च को उन्हें अरेस्ट किया। वह 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजे गए। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है।
4. मनी लॉन्ड्रिंग केस: SC बोला मामला कोर्ट में हो, आरोपी समन पर पेश हुआ तो ED अरेस्ट नहीं कर सकती
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग का केस स्पेशल कोर्ट में पहुंच गया है, तो ED आरोपी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के सेक्शन 19 के तहत गिरफ्तार नहीं कर सकता। अदालत के समन के बाद अगर आरोपी पेश हुआ है, तो यह नहीं माना जा सकता कि वो गिरफ्तार है। एजेंसी को कस्टडी के लिए संबंधित अदालत में अप्लाय करना होगा।
क्या कहता है PMLA का सेक्शन 19: अदालत के फैसले का मतलब है कि जब ED ने उस आरोपी के खिलाफ कम्प्लेंट भेज दी है, जो जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया गया था। तब अफसर PMLA एक्ट के सेक्शन 19 के तहत मिली स्पेशल पावर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। सेक्शन 19 कहता है कि अगर ED को किसी आरोपी के अपराध में शामिल होने का शक है तो वह उसे गिरफ्तार कर सकती है।
5. राहुल के बयान पर मोदी का तंज, कहा- 4 जून के बाद बलि का बकरा खोजा जाएगा…खटाखट-खटाखट
PM मोदी ने यूपी के लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ जनसभाएं कीं। उन्होंने प्रतापगढ़ में राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कसा। मोदी ने कहा, ‘4 जून के बाद इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा। खटाखट-खटाखट। बलि के बकरे को खोजा जाएगा। खटाखट-खटाखट। शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे- खटाखट- खटाखट।’
दरअसल, राहुल ने 13 मई को झांसी की एक रैली में कहा था, ‘महिलाओं के खाते में हर साल 1 लाख रुपए भेजे जाएंगे। यानी महीने में 8500 रुपया खाते में खटाखट-खटाखट जाएगा।’
6. स्टॉक-ब्रोकर ने कहा- सरकार मेरा इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट ले जाती है; वित्त मंत्री बोलीं- मेरे पास इसका जवाब नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एक स्टॉक ब्रोकर ने सवाल पूछा, ‘मैं सब कुछ इन्वेस्ट कर रहा हूं, रिस्क ले रहा हूं, और भारत सरकार मेरा पूरा प्रॉफिट ले जा रही है। सरकार मेरी स्लीपिंग पार्टनर बन गई है और मैं अपने फाइनेंस के साथ वर्किंग पार्टनर हूं। इस पर आपका क्या सोचना है।’
वित्त मंत्री ने स्टॉक ब्रोकर के इन सवालों पर पहले तो कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। फिर उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘एक स्लीपिंग पार्टनर यहां बैठकर जवाब नहीं दे सकता है।’ वित्त मंत्री के इस मजाकिया जवाब की अब सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
क्या होता है स्लीपिंग पार्टनर: एक पार्टनर जो फर्म में पूंजी का योगदान देता है, लेकिन बिजनेस के मैनेजमेंट में सक्रिय हिस्सा नहीं लेता, उसे स्लीपिंग पार्टनर के तौर पर जाना जाता है।
7. Jio ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए ₹3000 करोड़ जमा किए, ये एयरटेल से 3 और VI से 10 गुना ज्यादा
रिलायंस जियो ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) यानी बयाना राशि के तौर पर 3 हजार करोड़ रुपए जमा किए हैं, जो भारती एयरटेल लिमिटेड से 3 गुना और वोडाफोन आइडिया (Vi) से 10 गुना ज्यादा है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) के मुताबिक, भारती एयरटेल ने 1,050 करोड़ और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 300 करोड़ रुपए जमा किए हैं। नीलामी में 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम अधिकार दिए जाएंगे। कंपनियों को हर साल किस्तों में भुगतान करना होगा।
96.31 हजार करोड़ के बेस प्राइस पर होगी नीलामी: सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए 8 स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी। इसमें 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड शामिल हैं। नीलामी में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम को 96,317.65 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर नीलामी में रखा जाएगा।