देखे (Video) रील बनाना पड़ गया भारी, लड़की को इम्प्रेस करने निकला था शख्स मगर अगले ही पल हो गया उसका ‘मोय-मोय’?

0
937

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है आज कल लोगो को मानो रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है इसी कड़ी मे कुछ लोग कूल बनने के लिए बाइक चलाते हुए भी रील बनाते हैं और जहां भी उन्हें मौका मिलता है, वो इससे स्टंट करके लड़कियों को इम्प्रेस करने में लग जाते हैं। ऐसा ही एक शख्स ने भी करने की कोशिश की मगर इसी दौरान उसकी गज़ब बेइज्जती हो गई। इसी कारण से उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल भी हो रहा है। आइए आज फिर आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आया?

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे आप पूरा देख लेंगे तो आपकी हंसी ही नहीं रूकेगी। इस वीडियो में साफ़ नजर आता है कि एक लड़की सड़क किनारे खड़ी होकर किसी के वाहन या फिर किसी शख्स का वहा पर इंतजार कर रही है। तभी एक लड़का किसी बाइक पर वहां आ जाता है और उसके सामने ही स्टंट करने लगता है। वीडियो में यह भी दिखता है कि लड़की उसकी तरफ देखती तक भी नहीं है। मगर लड़का अपनी कोशिश में ही लगा रहता है। अगले ही पल उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और सभी के सामने वह सड़क पर गिर जाता है।

यहां देखें यह वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @peshorr नाम के अकाउंट से ही शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘इसका मिशन सफल हुआ या मोय-मोय हो गया।’ खबर लिखे जाने तक ही यह वीडियो को 3 हजार लोगों ने अब तक देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मोय-मोय हो गया, सफल नहीं हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा-इसका मोय-मोय हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here