UP Weather update: उत्तर प्रदेश मे लखनऊ- कानपुर और प्रयागराज सहित कुल 55 जिलों में लू का अलर्ट जारी, आख़िर कब होगी राहत की बारिश;

0
498

AIN NEWS 1 Up Weather update: उत्तर प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य के कई सारे इलाकों में अब तापमान 46 डिग्री के पार तक जा चुका है। इस बढ़ते हुए तापमान और लू के कारण दोपहर के समय मे सड़के भी पूरी तरह से सुनसान हो गई है। दोपहर के समय मे लोग घरों से बाहर बहुत कम निकल रहे हैं। आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी का मौसम भी काफ़ी ज्यादा शुष्क बना हुआ है। दिल्ली से ही सटे हुए गाजियाबाद और नोएडा के साथ आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद आदि जिलों में भी 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अब लू चलेगी। वहीं यूपी के अस्पतालों में भी डिहाइड्रेशन और लू लगने से बीमार पड़ रहे लोगों की संख्या मे भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस गर्मी में लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की भी सलाह दी जा रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से पूरी तरह से परेशान लोग राहत की बारिश की राह भी देख रहे हैं, तो हम यहां बता दें कि आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में कुछ हल्की बारिश होने की संभावना भी है। आइए हम बारिश के पूर्वानुमान के बीच आपको यह बताएं कि कैसा रहेगा आज उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल…

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट हुआ जारी (Heat Wave Alert in UP)

उत्तर प्रदेश के एक या दो जिलों में नहीं बल्कि कुल 55 जिलों में मौसम विभाग ने अब लू का अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में चित्रकूट, वाराणसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, हापुड़, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, संत करीब नगर, अलीगढ़, आगरा, बस्ती, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, मेरठ, शाहजहांपुर, बदांयू, एटा, कौशाम्बी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बलिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बांदा और कासगंज सहित इसके आस-पास के भी कई सारे इलाकों में लू का अलर्ट अब जारी किया गया है।

इस दौरान यूपी में कब होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के लोग इस बढ़ती हुई गर्मी और लू से राहत मिलने का इंतजार भी कर रहे हैं। लोग अब बस बारिश और मानसून के इंतजार में ही है। यहां हम आपको बता दें कि बारिश के लिए यूपी के लोगों को अब मानसून का इंतजार करने की जरुरत ही नहीं है। मौसम विभाग ने इस जानकारी को देते हुए बताया है कि पूर्वी यूपी में अब 21 मई से 24 मई तक कई सारे जिलों में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा भी यूपी में मानसून की शुरुआत 18 जून से 20 जून तक ही होगी।

Morning News Brief : स्वाति से मारपीट केस में बिभव गिरफ्तार; केजरीवाल AAP नेताओं के साथ BJP हेडक्वार्टर जाएंगे; राजस्थान समेत 9 राज्यों में 5 दिन हीटवेव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here