Lok Sabha Election 2024: मर्द के दर्द को बाटने के लिए आ गई है मर्द पार्टी,चुनाव जीते तो लोकसभा में उठाएंगे मर्दों की आवाज, राजनाथ सिंह के खिलाफ भी भर दिया पर्चा?

1
420

AIN NEWS 1 Lok Sabha Election 2024: आख़िर मर्द को भी दर्द होता है. इसलिए अब उनकी समस्याओं को सुनने के लिए भी बन गई है अब मर्द पार्टी. कोई नहीं सुनता है मर्द की इसलिए मर्द के सम्मान के लिए एक पार्टी उतर गई हैं चुनावी मैदान में. इस मर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मोहन ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आख़िर क्यों जरूरी हो गया था यह मर्द पार्टी बनाना और जनता के बीच आख़िर वो कोन से मुद्दों को लेकर जा रही है मर्द पार्टी. कपिल मोहन ने अपने अंदाज मे कहा कि आज के समय फैसले जुर्म के आधार के बजाय अब फैसले लिंग के आधार पर ही होने लगे है जो कि बहुत ही खतरनाक है.कपिल मोहन ने कहा की आख़िर बेटी बचाओ करते- करते कितना समय हो गया. पर अब हमें ये बात भी अच्छे से समझनी होगी कि हमारे देश की आधी आबादी पुरुष भी हैं और उनके सम्मान की भी पूरी तरह से रक्षा हमे करनी है. उन्होंने यह भी कहा कि बेटी बचाओ की बात कहते कहते बेटियों को लिव इन की हमारे द्वारा छूट दी जा रही है. उन्हे एडल्टरी की छूट दी जा रही है पर ये आख़िर मांगा किसने था और इन सब में सबसे ज्यादा नुकसान होगा तो लड़के का. जब कोई लड़की छोड़ के चली जाए तो वहां पर कोई दिक्कत नहीं होगी. पर अगर कोई लड़का छोड़ने की कोशिश करे तो उस पर रेप का आरोप लग जाएगा.

जान ले आखिर कहां-कहां से लड़ रही है यह पार्टी

इस दौरान कपिल मोहन ने कहा है कि उनकी मर्द पार्टी लखनऊ लोकसभा सीट से, गोरखपुर लोकसभा सीट से, झारखंड की रांची लोकसभा सीट से, महाराष्ट्र की कल्याणपुर लोक सभा सीट से. इसके साथ साथ बनारस से भी उनकी पार्टी चुनाव लड़ना चाहती हैं पर वहां प्रत्याशी को पर्चा ही नहीं दिया जा रहा.

अगर पार्टी जीतती है तो उनके यह होंगे एजेंडे

मर्द पार्टी ने बकायदा अपने मेनिफेस्टो में भी लिखा है कि अगर वो जीतते हैं तो उनकी पार्टी पुरुषों के लिए पुरुष कल्याण मंत्रालय बनवाएंगे. राष्ट्रीय पुरुष आयोग का वो गठन कराएंगे. पुरुष सुरक्षा बिल भी लाएंगे. मर्दों की समामयों को सुनने के लिए ‘Men’s Power line’खोलेंगे. महिला तुष्टीकरण के नाम पर हो रहे कृषि भूमी का बंटवारा नहीं होने देंगे. विवाहित पुत्री को मायके की समाप्ति और इसके साथ ही कषि की भूमि का right to sale के अधिकार विरोध करते हुए विधवा, तलाकशुदा विपरीत परिस्थिति में right to use का भी अधिकार ही दिया जाएगा.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here