AIN NEWS 1 Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड हाउसिंग सोसाइटी में ही भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम की फांसी के फंदे से लटककर मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) अधिकारी सौरभ मीणा के घर से पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें शिल्पा ने सौरभ पर अपनें साथ धोखा देने और प्रताड़ित करने का गम्भीर आरोप लगाया है। इस डायरी के कुल तीन पन्नों में शिल्पा ने हिंदी और अंग्रेजी में भी अपनी जिंदगी की उलझनों और दर्द को पूरी तरह से बयां किया है। इस डायरी में शिल्पा गौतम ने लिखा हुआ है कि सौरभ से मिलने के लिए उसे मिन्नत करनी पड़ती थी, क्योंकि अब सौरभ उसको समय ही नहीं देता था। फिलहाल तो नोएडा पुलिस शिल्पा गौतम की इस डायरी को सुसाइड नोट के रूप में ही देख रही है।
अपनी शादी की बात करने के लिए भी सौरभ के घर गई थी शिल्पा
अभी तक की जांच में पुलिस को शिल्पा की मौत का कारण फांसी पर लटकना ही आया है। पुलिस अब सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। इस शनिवार को सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में ही सौरभ के फ्लैट से शिल्पा का शव एक फंदे से लटका हुआ पुलिस को मिला था। शिल्पा के पिता की ही शिकायत पर पुलिस ने सौरभ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। उसके पिता का साफ़ आरोप है कि इन दोनों की दोस्ती डेटिंग ऐप से ही शुरू हुई थी और वर्ष 2021 से वे सहमति से संबंध में थे। अब सौरभ से ही शिल्पा शादी भी करना चाहती थी और शनिवार को इसी बात को लेकर उससे वह मिलने गई थी।
पुलिस को सौरभ के फ्लैट में मिली है शराब की बोतलें
इस दौरान पुलिस ने बताया कि सौरभ के फ्लैट से कई महंगी शराब की खाली बोतलें भी मिलीं, जिससे यह भी आशंका है कि शराब के नशे में ही दोनो मे झगड़ा हुआ होगा। अभी यह तो स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा की हत्या हुई है या नहीं, लेकिन उसके परिजनों की तहरीर पर हत्या की धाराएं भी लगाई गई हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि शिल्पा और सौरभ एक-दूसरे के फ्लैटों में ही कई दिनों तक साथ रहते थे, लेकिन कुछ समय से उन दोनों के बीच कुछ दूरियां बढ़ने लगी थीं। यहां हम आपको बता दें शिल्पा पहले से शादीशुदा थी और 2021 में ही उसका तलाक हो गया था। इसके बाद वह अकेली ही रहती थी और डेटिंग ऐप के जरिए वह सौरभ से मिली थी।
जांच के बाद बदल सकती है धाराएं
पुलिस भी इस समय सौरभ के मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट और फोन रिकॉर्ड की भी पूरी तरह से विस्तृत जांच कर रही है। इसमें यह भी बताया जा रहा है कि शव के परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर ही इस मामले मे हत्या की धारा हट सकती है, क्योंकि रूम का दरवाजा अंदर से बंद था और सौरभ को उसे खुलवाने के लिए सिक्योरिटी की मदद लेनी पड़ी थी।
यहां हम आपको बता दें सौरभ का भाई IAS और बहन IRS
सौरभ पर कई सारी महिलाओं से अवैध संबंध रखने का भी आरोप है। मृतका के पिता ने भी अपनी बेटी की पिटाई और उसका गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। सौरभ का परिवार भी काफ़ी मजबूत बैकग्राउंड से है। उसके बड़े भाई भी आईएएस और उसकी बहन भी आईआरएस अधिकारी बताई जा रही हैं। बताया तो यह जा रहा है कि इस पूरे मामले में सौरभ का परिवार इस शिल्पा के बारे में कुछ भी नहीं जानता था और वे इस सभी आरोपों को गलत बता रहे हैं।
This sort of illegal relationship i.e. live in relationship ends in murder, suicide, divorce, talk in talking terms etc. While following Western culture blindly, we forgot our own culture and civilization which is a very serious matter. We are running after money, power, reputation, properties etc ignoring our relatives, friends, associates.