नमस्कार,
कल की बड़ी खबर देशभर में हीटवेव की रही, दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि गलत निकला। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के CM नवीन पटनायक के बयान से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी पंजाब के होशियारपुर में जनसभा करेंगे।
- राहुल गांधी ओडिशा के बालासोर स्थित सनामैतीपुर में रैली करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. मौसम विभाग बोला- दिल्ली में 52.3º C तापमान गलत, रोहतक-प्रयागराज सबसे गर्म शहर
दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि सेंसर में गड़बड़ी की वजह से गलत डेटा दर्ज हुआ था। दिल्ली में शाम को बारिश भी हुई। हरियाणा के रोहतक और UP के प्रयागराज में पारा 48.8 पहुंचा। पंजाब के बठिंडा में पारा 48.5, राजस्थान के पिलानी और बिहार के औरंगाबाद में 48.2 पहुंचा। भीषण गर्मी से राजस्थान में 5 लोगों की मौत हो गई। बिहार के 8 जिलों में 80 बच्चे बेहोश हो गए, राज्य के सभी स्कूलों में 8 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।
8 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट: आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का रेड अलर्ट है। वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू , हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है।
मानसून आज केरल पहुंचेगा: मानसून आज शाम तक केरल के तट से टकरा सकता है। अगले एक हफ्ते में यह देश के बाकी हिस्सों में पहुंच सकता है। 26 मई को बंगाल में आए तूफान रेमल का असर असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में है। यहां 1 जून तक बारिश का रेड अलर्ट है।
2. मोदी ने पटनायक की तबीयत पर संदेह जताया, पटनायक बोले- इतना चिंतित थे तो फोन लगाकर पूछ लेते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 साल के ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खराब स्वास्थ्य पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, ‘बिगड़ती सेहत के पीछे साजिश तो नहीं। अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी, तो हम नवीन बाबू के खराब स्वास्थ्य के कारण की जांच कराएंगे।’ हालांकि पटनायक ने कहा, ‘मैं ठीक हूं, अगर मेरी तबीयत के बारे में PM इतने चिंतित थे तो मुझे फोन लगाकर पूछ लेते।’
पटनायक के स्वास्थ्य की बात कहां से शुरू हुई: दरअसल, पटनायक के कांपते हाथ का एक फुटेज असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 28 मई को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पटनायक मंच से भाषण दे रहे थे। उनके बगल में पांडियन माइक पकड़कर खड़े थे। ओडिशा CM ने पोडियम पर अपना एक हाथ रखा था, जो जोर से कांप रहा था। जैसे ही पांडियन की नजर वहां गई, उन्होंने पटनायक का हाथ पकड़कर तुरंत छिपा दिया।
3. पुणे पोर्श केस- जुवेनाइल बोर्ड मेंबर्स की जांच होगी, नाबालिग को निबंध लिखने की सजा देकर छोड़ा था
पुणे पोर्श कार हादसे में नाबालिग आरोपी को जमानत देने वाले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के 3 सदस्यों के खिलाफ जांच होगी। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी अगले हफ्ते तक रिपोर्ट सौंप सकती है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने घटना के 15 घंटे के भीतर नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी थी। 22 मई को जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग को फिर से तलब किया और उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया।
क्या है पुणे एक्सीडेंट केस: 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के आरोपी ने लग्जरी पोर्श कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटा थी। हादसे में युवक-युवती की मौत हो गई। मामले में नाबालिग के पिता, दादा, मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर्स और उसे शराब परोसने वाले दो पब के मालिक-मैनेजर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
4. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- प्रज्वल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 31 मई को भारत लौटेंगे
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। याचिका दाखिल करने से पहले प्रज्वल ने जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट बुक की। वह गुरुवार को उड़ान भरेंगे और 30- 31 मई की रात को बेंगलुरु पहुंच सकते हैं। सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही SIT बेंगलुरु एयरपोर्ट पर निगरानी रख रही है, ताकि उतरते ही प्रज्वल को गिरफ्तार किया जा सके। प्रज्वल 26 अप्रैल को लोकसभा की वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए थे।
प्रज्वल पर क्या आरोप हैं: प्रज्वल पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिलीं। दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया। महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं थे।
मामला बढ़ने पर राज्य सरकार ने SIT बनाई। प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की गईं। SIT का दावा है कि प्रज्वल ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था। इनमें से 12 से जबर्दस्ती संबंध बनाए गए। बाकी महिलाओं को अलग-अलग तरह का लालच देकर सेक्शुअल फेवर लिया।
5. PM आज से कन्याकुमारी में ध्यान करेंगे, ममता बोलीं- टेलिकास्ट हुआ तो EC में शिकायत करूंगी
PM मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 48 घंटे (30 मई की रात से 1 जून की शाम तक) ध्यान लगाएंगे। बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के इस ध्यान को टेलिविजन पर दिखाया गया तो इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं राज्यसभा सासंद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘अगर PM वहां प्रायश्चित करने जा रहे हैं, तो अच्छा है क्योंकि जिस इंसान को विवेक का अर्थ ही नहीं पता, वह क्या ध्यान लगाएगा।’
3 दिन बंद रहेगा विवेकानंद स्मारक: हर दिन करीब हजार पर्यटक विवेकानंद स्मारक पहुंचते हैं। हालांकि, मोदी के दौरे की वजह से स्मारक 29 मई से 1 जून शाम तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। मोदी रॉक मेमोरियल के उसी शिला पर ध्यान लगाएंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। मोदी 2019 में आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। यहां रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था।
6. गंभीर का इंडिया का कोच बनना लगभग तय, पद लिया तो KKR की मेंटरशिप छोड़नी होगी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर का भारतीय टीम का हेड कोच बनना लगभग तय हो गया है। यह जानकारी IPL की एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने दी है। BCCI के नियमों के मुताबिक, अगर गंभीर टीम के हेड कोच बनते हैं, तो उन्हें KKR की मेंटरशिप छोड़नी पड़ेगी।
2027 तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल: टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान नए हेड कोच का सिलेक्शन हो जाएगा। उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान टीम इंडिया को ICC के 5 टूर्नामेंट खेलने हैं। इनमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 साइकल शामिल हैं।
नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़: राहुल द्रविड़ फिलहाल हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। राहुल नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया।
7. आठ लोगों की हत्या कर युवक ने फांसी लगाई, छिंदवाड़ा में सभी को कुल्हाड़ी से काटा
8. महिला यात्रियों के बगल वाली सीट चुन सकेंगी फीमेल पैसेंजर, इंडिगो ने नई सुविधा शुरू की
इंडिगो की फीमेल पैसैंजर अब महिला यात्री के बगल वाली सीट चुन सकेंगी। वे चेक-इन के दौरान ये देख सकेंगी कि अन्य महिला यात्रियों ने कौन-कौन सी सीट बुक की है। इंडिगो ने यह सुविधा उन महिलाओं के लिए शुरू की है, जो अकेले यात्रा कर रही हों।
वेब चेक इन में यह सुविधा मिलेगी: इंडिगो का यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है। यह फीचर सिर्फ वेब चेक-इन के दौरान ही महिला यात्रियों की ओर से बुक की गई सीटों के बारे में बताता है। पैसेंजर डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले ऑनलाइन चेक-इन कर सकते हैं। टेकऑफ से 2 घंटे पहले ऑनलाइन चेक-इन बंद हो जाती हैं। इसके बाद सिर्फ काउंटर पर चेक-इन कर सकते हैं।
9. अमेरिका बोला- हम नहीं मानते इजराइल ने राफा पर कब्जा किया, उसे हथियार देते रहेंगे
अमेरिका ने यह मानने से इनकार किया कि इजराइली सेना ने राफा को कब्जे में लेने के लिए ऑपरेशन लॉन्च किया है। इट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘अमेरिका को नहीं लगता कि इजराइल ने पूरे राफा पर कब्जा कर लिया है। हमने इजराइल के लिए अपनी नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया है।’
इजराइली हमले में 45 की मौत: दरअसल, इजराइली सेना 7 मई को टैंकों के साथ राफा में कब्जे के इरादे से घुसी थी। इजराइली सेना ने 26 मई को राफा में हमला किया था, जिसमें रिफ्यूजी कैंप में रह रहे 45 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के विरोध में सोशल मीडिया पर ‘ऑल आइज ऑन राफा’ ट्रेंड कर रहा है।
बाइडेन ने इजराइल को चेतावनी दी थी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक महीने पहले इजराइल को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर इजराइल राफा के राहत शिवरों या ज्यादा जनसंख्या वाले इलाकों पर हमला करता है तो वे इजराइल को हथियार देना बंद कर देंगे।