AIN NEWS 1: वैसे तो हमारे देश भारत में संयुक्त परिवार का चलन काफी वर्षों पुराना रहा है. इसी के चलते बहुत लंबे समय से ही यहां पर कई सारी पीढ़ियां साथ मे ही रहती आई है. इस तरह से संयुक्त परिवार में रहने के कई सारे फायदे भी होते हैं. यहां पर आपको कभी भी अकेलापन महसूस ही नहीं होगा. लेकिन इसकी कुछ एक खामियां भी हैं. जैसे वो कहावत है ना कि जहां पर चार बर्तन रहते मे हैं वहां पर आवाज आती ही है. संयुक्त परिवार में कई बार लोगो के बीच मे झगड़े भी होते रहते हैं. इसके बावजूद पहले लोग तो इन सभी झगड़ों के बाद भी साथ मे ही रहते थे.लेकिन अब मानो एकल परिवार का जमाना ही आ गया है. ज्यादातर लोग ही अब अपने पार्टनर और बच्चों के साथ मे अलग रहना ही ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन आज भी कुछ ऐसी फैमिलीज हैं, जो इस दौर मे भी साथ मे ही रहती है. ऐसी ही एक फैमिली है जो अजमेर में रहती है. राजस्थान के ही बागड़ी माली परिवार को ज्यादातर लोग ही जानते हैं. इस पूरे परिवार को ये नाम और शोहरत परिवार के सदस्यों की संख्या की वजह से ही मिली है. इस परिवार में अब कुल 185 लोग साथ मे ही रहते हैं.
इनका ऐसे बनता है खाना
यहां हम आपको बता दें इस परिवार में कुल 185 लोग हैं. अब चूंकि इतना ज्यादा बड़ा परिवार है, तो घर की रसोई भी काफ़ी ज्यादा बड़ी ही होगी. अभी सोशल मीडिया पर इस घर की रसोई का एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक साथ कई सारे चूल्हे नजर आए. घर की महिलाएं अपना ज्यादातर समय यही पर बिताती हैं. इस घर की रसोई में कुल ग्यारह चूल्हे मौजूद हैं, जिसपर दिन भर ही खाना बनता रहता है. यहां बताया जाता है कि इस परिवार में डेली ही कुल 65 किलो आटे की रोटियां भी बनती है. साथ ही करीब पचास किलो सब्जी हर दिन ही पकाई जाती है.
ऐसा ख़ास है यह परिवार
इस पूरे संयुक्त परिवार में पूरी छह पीढ़ियां साथ मे ही रहती हैं. ये अजमेर के ही रामसर गांव में रहते हैं. इन्हें यहां बागड़ी माली परिवार के नाम से भी जाना जाता है. इस संयुक्त परिवार में कुल 65 पुरुष, 60 महिलायें और कुल 60 बच्चे शामिल हैं. इन सभी के बीच मे बेहद प्यार भी है. लोग इस परिवार के लगाव की हर जगह मिसाल देते हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस परिवार पर अपना प्यार लुटाते हुए दिखे. कई लोगों ने लिखा है कि आज के समय में चार लोगों के परिवार में ही रोज़ महाभारत हो जाती है. ऐसे में ये छह पीढ़ियां साथ लेकर चलना काफी ज्यादा बड़ी बात है.