AIN NEWS 1 | कृषि क्षेत्र के बाद देश में रियल एस्टेट सेक्टर रोजगार देने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद है। केंद्र की NDA सरकार ने भी बीते 10 साल में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा मकान बनवाए हैं। इससे ना केवल लोगों का मकान मालिक बनने का सपना पूरा हुआ है बल्कि इन घरों के निर्माण के जरिए रोजगार और सीमेंट-स्टील जैसे मैटीरियल्स की खपत में भी बढ़ोतरी हुई है। अब पीएम के तौर पर मोदी की तीसरी पारी शुरु होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर को भी नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं। इन उम्मीदों के पूरा होने के बाद ही देश का रियल एस्टेट मार्केट 2040 तक 65 हजार करोड़ रुपये का होने का अनुमान है।
सबको मिलेगा अपना आशियाना!
ऐसे में इंडस्ट्री का कहना है कि ग्रोथ की रफ्तार को जारी रखने के लिए सरकार को लगातार इस सेक्टर मदद करनी होगी। जानकारों के मुताबिक इकोनॉमिक परफॉरमेंस इंडिकेटर्स को बूस्ट करने के लिए पॉलिसी और स्कीम में बदलाव करने की दिशा में सरकार को सोचना होगा। PM आवास योजना को बढ़ावा देने के साथ ही टैक्स और जीएसटी को ज्यादा तर्कसंगत बनाने पर भी सरकार को विचार करना होगा। जिन बड़े बदलावों को करने की मांग रियल एस्टेट सेक्टर कर रहा है उनमें शामिल हैं जल्द मंजूरी देना, डेवलपमेंट प्रीमियम और स्टाम्प ड्यूटी की लागत को घटाना।
स्टैंप ड्यूटी घटाने की मांग
इसके साथ ही सरकार से कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की लागत को कम करने की भी गुजारिश ये सेक्टर कर रहा है। इसके साथ ही हाल के बरसों में घरों के दाम में आई तेजी के मद्देनजर अफोर्डेबल हाउसिंग की परिभाषा में भी बदलाव किए जाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा पीएम आवास योजना पर सरकार के बढ़ते फोकस में इसी तरह इजाफा किए जाने की उम्मीद है। अंतरिम बजट में PMAY-अर्बन के तहत 2 करोड़ से ज्यादा मकान जोड़े गए थे
-2023-24 में पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ रुपये देने का एलान किया गया था जो एक साल पहले के मुकाबले 66 फीसदी ज्यादा था। इसके साथ ही तेजी से तरक्की करते भारत के रिटेल, हॉस्पिटिलैटी और कर्मशियल रियल एस्टेट सेक्टर की रफ्तार भी सरकार की मदद से इसी तरह बरकरार रहने का अनुमान है।
( Deaf ) From Anuj wife Manisha with Arya Gupta Family Deaf-3 only problem worry holy help Years.9.??-( Satna- Madhya Pradesh ) India Years. 9 Help.?? Lose very Govi/lie Satna – M.P fail yes Problem Heart you do obey see in know understand feeling Modi India World 1000% Heart Holy Help yes
Your comment is awaiting moderation
( Deaf ) From Anuj wife Manisha with Arya Gupta Family Deaf-3 only problem worry holy help Years.9.??-( Satna- Madhya Pradesh ) India Years. 9 Help.?? Lose very Govi/lie Satna – M.P fail yes Problem Heart you do obey see in know understand feeling Modi India World 1000% Heart Holy Help yes
Anuj wife Manisha with Arya Gupta
Deaf-3 Family only problem lose Home.??? Help (Satna Madhya Pradesh) India you do know understand feeling holy help Modi talk important.?? Think Date.?? When
Anuj wife Manisha with Arya Gupta
Deaf-3 Family only problem lose very worry See in you where Need very like talk holy help come welcome Meet Narendra Modi (B.J.P) Heart Holy Give 100% India 🇮🇳🇮🇳🇮🇳