देखे (Viral Video)रील बनाने का नशा पड़ा जान पर भारी! मात्र 23 साल की एक लड़की गाड़ी समेत 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी; वीडियो वायरल

0
1112

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है आज कल रील बनाना मानो एक नशा सा हो गया है इस नशे की जद में आया कोई यूवक हो या युवती उसे होश ही नहीं के वो आख़िर अपनी जान को भी जोख़िम में डाल रहा है ऐसे ही एक महाराष्ट्र मे रील बनाने के चक्कर में ब्रेक लगाना भूल गई यह रील्स लवर…नतीजा……:- 300 फीट नीचे गहरी खाई में कार समेत गिरने से इस रील के नशे मे चूर श्वेता की दर्दनाक मौत हो गई।

महाराष्ट्र के ही छत्रपति संभाजीनगर में श्वेता दीपक सुरवसे नाम की एक युवती कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर अपनी REELS बनवा रही थीं। तभी बैक गियर्स में एक्सीलेटर ज्यादा दबा गया और कार पहाडी से नीचे जा गिरी। तत्काल ही बचाव और राहत कार्य भी शुरू हुआ तो श्वेता की लाश मिली।रील्स के चक्कर जान गंवाने के अब तक आपने कई सारे मामले सुने होंगे, लेकिन महाराष्ट्र से यह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, 23 साल की एक लड़की एक कार के साथ रील बनवा रही थी तभी उससे गाड़ी में बैक गियर लग गया और ब्रेक लगाने की जगह उसने एक्सीलेटर पर पैर भी रख दिया और जिससे गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में धड़ाम से जा गिरी। लड़की की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफ़ी ज्यादा वायरल है।

जान ले कैसे हुआ यह हादसा देखे विडियो?

यहां हम आपको बता दें यह पूरा मामला महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद का बताया जा रहा है। यहां खुलताबाद तालुका के शूलीभंजन में स्थित एक मंदिर के पास ही संभाजीनगर की रहने वाली श्वेता अपने दोस्त के साथ मे गाड़ी चलाते हुए वहा पर रील बनाने आई थी। रील बनाने के लिए श्वेता गाड़ी की ड्राइवर सीट पर ही बैठी और उसने अकेले ही गाड़ी को बैक करते हुए रील बनवाने लगी। इस दौरान श्वेता ने गाड़ी में बैक गियर तो डाला और उसको रेस देना शुरू किया। जिससे श्वेता की गाड़ी लगातार पीछे जाती हुई दिखी और देखते ही देखते उसने रेस पर अचानक पैर तेजी से रखना शुरू कर दिया। लेकीन लास्ट में वह ब्रेक नहीं लगा पाई और गाड़ी समेत वह खाई में जा गिरी।

यह पूरा हादसा ऐसा था के मौके पर ही श्वेता ने दम तोड़ दिया था 

जिस मंदिर परिसर में श्वेता और उसका दोस्त ये पूरी रील बनाने आए थे वह एक बहुत ही पहाड़ी इलाका है। बरसात के मौसम के समय यह मंदिर भी बहुत ही प्रभावित करने वाला होता है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक मंदिर देखने आते रहते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार (17 जून 2024) को ही श्वेता और उसका दोस्त मंदिर में आए थे। वहां श्वेता गाड़ी चलाते हुए यह रील बनवाने लगी, लेकिन किसे पता था कि वहां पर इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। जिसके बाद श्वेता गाड़ी समेत 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। लोगो द्वारा कहा जा रहा है कि श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here