AIN NEWS 1: दिल्ली आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के धरना स्थल के पास मे जमकर हंगामा हो रहा है. दरअसल, यहां पर अपनी नौकरी पर फिर से बहाल करने की मांग को लेकर डीटीसी के पूर्व मार्शलों ने इस दौरान जमकर बवाल काटा है. नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन भी किया है जहां दिल्ली की मंत्री आतिशी जल संकट को लेकर अपना अभी अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं. इस दौरान सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स अपनी नौकरी को बहाल करने की मांग भी कर रहे हैं. बता दें, दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर मंत्री आतिशी के इस अनशन का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार से ही आतिशी यहां पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं. अपने जल सत्याग्रह स्थल से ही शनिवार को उन्होने एक वीडियो संदेश में कहा कि जब तक हरियाणा दिल्ली वासियों के लिए और अधिक पानी नहीं छोड़ता, तब तक वह कुछ भी नहीं खाएंगी.इस दौरान डीटीसी के पूर्व मार्शलों के दौरान एक प्रदर्शनकारी मार्शल ने कहा कि उन्हें अक्तूबर 203 को दिल्ली सरकार का एक पत्र मिला था. उन्होंने कहा कि उस पत्र में साफ़ लिखा था कि उन्हें उनकी नौकरी से निकाला जा रहा है. प्रदर्शनकारी ने बताया कि कुल 8 महीने तक हमने राजघाट पर अपना विरोध प्रदर्शन किया. सरकार ने हमें पूरी तरह से धोखा दिया है. अब हम इस सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं. अगर कल तक हमारे लिए कुछ भी ठोस निर्णय इन्होंने नहीं लिया गया, तो हम भी यहीं धरने पर बैठेंगे.
#WATCH | Civil Defence Volunteers protest at the site where Delhi Water Minister Atishi is continuing her indefinite fast over the water crisis.
The Civil Defence Volunteers are demanding reinstatement of their jobs. pic.twitter.com/vTgqAYnU95
— ANI (@ANI) June 22, 2024