नमस्कार,
कल की बड़ी खबर NEET एग्जाम की रही, पेपर लीक मामले में अब तक 25 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। एक खबर टी-20 वर्ल्ड कप की रही, जिसके सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुनाएगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को उन्हें बेल दी थी, लेकिन ED की याचिका पर हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक लगा दी थी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. NEET पेपर लीक मामले में अब तक 25 अरेस्ट; ममता बनर्जी ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी
NEET पेपर लीक मामले में अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बिहार से 13, झारखंड-गुजरात से 5-5 और महाराष्ट्र के लातूर से 2 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। NEET मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने PM से कहा है कि सेंट्रलाइज्ड परीक्षा का सिस्टम खत्म हो और पहले की तरह डिसेंट्रलाइज्ड हो। यानी राज्य और केंद्र अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करें।
CBI की टीम बिहार और गुजरात पहुंची: CBI की टीम बिहार और गुजरात पहुंची है। पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए EOUङ की 6 टीमें बिहार में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। बिहार EOU ने अपनी जांच रिपोर्ट CBI को सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि 5 मई को सेंटर पहुंचने से पहले ही बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को NEET का पेपर मिल गया था।
2. संसद सत्र का पहला दिन: धर्मेंद्र प्रधान की शपथ के दौरान विपक्ष ने नारे लगाए, नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता बने
3. टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 200+ सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रन बनाए, उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाई। रोहित ने 19 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 203 सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस हार की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है।
मैच के हाईलाइट्स: विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पंड्या ने 27 रन बनाए। मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोयनिस ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट जोश हेजलवुड को मिला। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 76, मिचेल मार्श ने 37 और ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने टिम डेविड, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर के विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट किया।
भारत के पास टी-20 में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड: टीम इंडिया पांचवीं बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस जीत के साथ ही टीम के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 33 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका (32 मैच) है।
4. जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 में पहली बार शुभमन गिल को कप्तानी
6 जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्हें पहली बार टी-20 की कप्तानी मिली है। भारतीय टीम 6 जुलाई से 14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
टीम में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे हैं।
2 साल बाद जिम्बाब्वे दौरा: भारतीय टीम ने आखिरी बार 2022 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। भारत ने जिम्बाब्वे में आखिरी टी-20 सीरीज 2016 में खेली थी, जहां टीम इंडिया 2-1 से जीती थी।
5. राम मंदिर के मुख्य पुजारी बोले- मंदिर की छत बारिश में टपकने लगी, टॉर्च की रोशनी में आरती हुई
अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है पहली बारिश में ही मंदिर की छत टपकने लगी। सत्येंद्र दास ने कहा, ‘गर्भगृह में, जहां रामलला विराजमान हैं, वहां भी पानी भर गया। कहीं बिजली का करंट न उतर आए इसलिए सुबह 4 बजे और 6 बजे होने वाली आरती टॉर्च की रोशनी में करनी पड़ी। अगर एक-दो दिन में इंतजाम नहीं हुआ, तो दर्शन और पूजन की व्यवस्था बंद करनी पड़ेगी।’
शिखर खुला होने से ऐसा हो रहा: श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा है, क्योंकि गुरु मंडप खुला है। जब इसके शिखर का काम पूरा हो जाएगा, तो ये ढक जाएगा। फिलहाल ऐसे हालात में ये होना ही है।’ दरअसल, शनिवार-रविवार की रात 67 MM बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में जगह-जगह पानी भर गया। सड़कें धंस गईं। 6 महीने पहले बने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब 20 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल भी ढह गई।
राम मंदिर पर अब तक 1800 करोड़ खर्च: राम मंदिर में अभी सिर्फ एक फ्लोर तैयार है। इसी पर 1800 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। मुख्य शिखर, परकोटा, 5 छोटे शिखर 13 मंदिर, ट्रस्ट के ऑफिस, VVIP वेटिंग एरिया, यात्री सुविधा केंद्र, म्यूजियम, लाइब्रेरी और शोध संस्थान समेत कई काम बाकी हैं। मंदिर के डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजर का कहना है कि बचे काम में 2000 करोड़ रुपए और लग सकते हैं।
6. रूस में 3 जगह आतंकी हमले, 15 पुलिसकर्मियों की मौत, आतंकियों ने पादरी का गला काटा
रूस के दागिस्तान में 23 जून को आतंकियों ने दो चर्च, सिनेगॉग (यहूदी मंदिर) और एक पुलिस पोस्ट पर हमला कर दिया। इसमें एक पादरी और 15 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 25 पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं, 4 आतंकी भी मारे गए हैं। बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।
साल का दूसरा बड़ा आतंकी हमला: यह इस साल रूस मे हुआ दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले मार्च में हुए आतंकी हमले में 143 लोगों की मौत हुई थी। हमले की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली थी। पुतिन 18 मार्च को 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने थे। हमला उसके 5 दिन बाद हुआ था।