AIN NEWS 1: वैसे तो बिहार की सरकार ने पूरे बिहार में ही शराब बंदी पूरी तरह से कर दी हो मगर आये दिन वहा पर शराब माफिया पुलिस और कानून को धत्ता बताते हुए दूसरे राज्यों से अलग अलग शराब की खेप बिहार में लाकर बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई करने में लगे हुए है। ऐसे में अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुद पुलिस कर्मी ही बिहार में शराब पार्टी करते हुए साफ़ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस की काफी ज्यादा किरकिरी हो रही है। अब वहा पर एसएसपी इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
बिहार में वर्दी वाले ही छमका रहे थे जाम
यहां हम आपको बता दें यह मामला बिहार के दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है,जहां पर पुलिस कर्मी का शराब पार्टी करते हुए एक विडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कुछ पुलिस कर्मी वर्दी में शराब की पार्टी करते हुए जाम छलका रहे है। बताया तो जाता है कि यह वीडियो केवटी थाना में ही तैनात पुलिस कर्मी का हैं। इस वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में पुलिस प्रशासन की काफी ज्यादा किरकिरी होने लगी। लोग अब इस मामले मे सोशल मीडिया पर अलग अलग बातें लिखने लगे। नतीजतन यह बात दरभंगा के एसएसपी तक भी पहुंची, जिसके बाद उन्होंने इस पर कार्यवाही करने की बात भी कही है। उन्होंने इस पर कहा कि इस वीडियो का सत्यापन कराया जायेगा।
कुछ समय पहले ही डीएमसीएच में डॉक्टरों के शराब पार्टी का वीडियो भी हुआ था वायरल
यहां हम आपको बता दें दरभंगा में इससे पूर्व भी डीएमसीएच डॉक्टरों के द्वारा की जा रही शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में भी पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाई करते हुए डीएमसीएच के गेस्ट हाउस से कई सारी बोतल विदेशी शराब बरामद किये थे। हालांकि बाद में यह मामला पूरी तरह ठंढा पड़ गया।
इस पूरे घटनाक्रम मे एसएसपी ने कार्रवाई करने की कही बात
शराब पार्टी के इस वायरल वीडियो के संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का साफ़ कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर इनके साथ सख्त कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने इस दौरान कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। इस मामले में शराबबंदी कानून को तोड़ने वाले पुलिस पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाई।