उत्तर प्रदेश: (देखे विडियो)किसान ने किया फोन घर बुला ली पुलिस टीम, पहुंचने पर कहा- मेरी भैंस ब्याई है दूध पी लो?

0
681

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में स्थित आदमपुर से एक 122 पर सूचना मिलने पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) टीम को वहा जाकर परेशान ही होना पड़ा। दरअसल यहां एक ऐसा अजीब मामला सामने आ गया है जो बेहद ही हास्यप्रद है। दरअसल, यहां पर हुआ यह है कि एक किसान ने फोनकर बहाने से इस पीआरवी को अपने घर पर बुला लिया। जब टीम वहां पर पहुंची तो उस किसान ने बोला कि हमारी भैंस ब्याई और आपको यहां पर दूध पिलाने के लिए ही बुलाया है। बाद में पुलिस ने उसे इस बात के लिए जमकर फटकार भी लगाई। साथ ही इस तरह की कोई हरकत दोबारा न करने की उसे हिदायत दी। यह पूरा मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर का बताया जा रहा है। दो दिन पूर्व ही इस गांव के निवासी किसान जसवीर की भैंस ब्याई थी। जिसके बाद इस किसान ने डायल 112 पर एक सूचना देकर पीआरवी कर्मियों को अपने घर पर बुला लिया। घर के सामने ही पुलिस की गाड़ी आकर रुकी तो वहा मौके पर ग्रामीणों की काफ़ी भीड़ जुट गई। पीआरवी कर्मियों ने जब इस किसान से पूछा कि आख़िर क्या मामला है, उन्हें क्यों सूचना देकर यहां पर बुलाया गया। तो कुछ देर तक शांत रहने के बाद किसान बोला कि मेरी भैंस ब्याई है। इसके लिए आपको दूध पिलाना था। इसलिए ही मैने सूचना दी गई।

जिस पर वहा पहुंची पुलिस टीम भी बेबस सी नजर आई। हालाकि इसके बाद उन्होंने इस किसान को हिदायत भी दी। वहीं, पीआरवी कर्मियों ने इस किसान की सूचना देने के संबंध में की गई बातचीत का एक वीडियो भी बनाया जो वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पूरे प्रकरण में सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि यह मामला अभी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here