Bareilly Firing Case: (देखे विडियो)’मैं BJP अंधभक्त था, मेरी यही सजा होनी चाहिए.., बुलडोजर की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर भड़क गया राजीव राणा?

0
551

AIN NEWS 1 Bareilly Firing Case: उत्तर प्रदेश के बरेली में 22 जून को एक जमीन पर कब्जे की लड़ाई में दो गुटों के बीच दिनदहाड़े खुलेआम फायरिंग हुई थी, जिस पर अब पुलिस प्रशासन ने अपना बेहद सख्त रवैया अपनाने हुए इस आरोपी आदित्य उपाध्याय के आलीशान रिजॉर्ट पर ही बुलडोजर चला दिया है. आदित्य गुट की ओर से ही इस राजीव राणा के गुर्गों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं गईं थी. इससे पहले प्रशासन राजीव राणा के भी अवैध होटल और दुकान को भी यह बुलडोजर से गिराया जा चुका है. जिसके बाद ही इस पूरे घटनाक्रम के दूसरे गुट पर भी कार्रवाई की गई.शुक्रवार को ही बरेली विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ आदित्य उपाध्याय के आलीशान सावरिया रिजॉर्ट पर पहुंची, जिसके बाद बुलडोजर की वहां पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान बताया जा रहा है कि सावरिया रिजॉर्ट के ध्वस्तीकरण का आदेश अक्टूबर 2021 में ही हो चुका था लेकिन, तब ये कार्रवाई नहीं की गई थी. लेकिन इस बरेली गोलीकांड में इनका नाम सामने आने के बाद अब बीडीए की कुंभकर्णी नींद टूटी जिसके बाद ये पूरी कार्रवाई की गई.

इस दौरान बुलडोजर से गिराया आलीशान रिजॉर्ट

बरेली गोलीकांड का यह एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें दोनों गुट आदित्य उपाध्याय और राजीव राणा के गुर्गों की ओर से दिनदहाड़े लगातार फायरिंग की जा रही थी. आदित्य उपाध्याय ने खुद दूसरे पक्ष के गुर्गों पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोलियां चलाईं, जिसकी तस्वीरें भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गईं थी. जिसके बाद पहले प्रशासन ने राजीव राणा के होटल और दुकानों को बुलडोजर से गिराया और अब आदित्य के रिजॉर्ट को भी उसी तरह से जमीदोज कर दिया है.बीडीए की इस कार्रवाई पर राजीव राणा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि उनके घर को बिना किसी कारण के ही तोड़ा दिया गया. उन्होंने कहा, मेरा घर और होटल बीडीए से पूरी तरह अप्रूव्ड हैं. मुझ पर यह झूठा मुकदमा दर्ज कर मेरा घर तोड़ा गया है. इसमें मेरा और मेरे परिवार का कोई भी दोष नहीं है. हमारा पूरा परिवार ही सड़क पर आ गया है. इस दौरान उन्होंने कहा ये हम जैसे बीजेपी के अंधभक्तों की यही सजा होनी चाहिए जो हमारे साथ हुआ है. इससे हमारी आंखें खुलेंगी और हमारे अंदर से बीजेपी की अंधभक्ति निकलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here