AIN NEWS 1Kanwar Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले में चलने वाली कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 22 जुलाई से ही दिल्ली-देहरादून हाईवे और जिले के सभी के सभी कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। 25 जुलाई से इस हाईवे पर केवल एक लेन में कांवड़ यात्री जरूर चलेंगे, लेकिन दूसरी लेन में भी एक निश्चित गति पर ही कुछ हल्के वाहनों का संचालन होगा।27 जुलाई से कांवड़ मार्ग पर सभी हल्के भारी वाहनों का संचालन दोनों लेन में ही पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान शहर के अंदर भी भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व स्वास्थ्य सेवाओं और प्रेस की कुछ गाड़ी तथा इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए वाहन पुलिस पास पर ही चलेंगे।
इसके लिए पुलिस ने किया रोडमैप तैयार
यहां हम आपको बता दें गुरुवार को पुलिस लाइंस में कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था का पूरा रोडमैप तैयार करने के लिए मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर की अध्यक्षता में ही कुल चार राज्यों की पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद के एसपी यातायात तथा हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के एसएसपी स्तर के अधिकारियों ने भी अपना रोडमैप साझा किया। इस बैठक में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर उसका रूट प्लान बदलने पर भी चर्चा हुई। एडीजी ने बताया कि 6 जुलाई को ही प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार मेरठ में कांवड़ यात्रा की पूरी तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।