AIN NEWS 1 लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की 2018 की सिपाही भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर सॉल्वर को बैठाया। यह धांधली तब उजागर हुई जब परीक्षा के फोटो, लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के बायोमीट्रिक मिलान से अनियमितताएं सामने आईं।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सीओ अम्बरीष सिंह भदौरिया ने हुसैनगंज कोतवाली में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर हुसैनगंज, रामकुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित अभ्यर्थी का नाम मंगला प्रसाद है, जो मीरजापुर के सरोईबाबू भगौरा गांव का निवासी है।
मंगला प्रसाद ने 2018 में आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी। जांच में पता चला कि उसने परीक्षा के दौरान सॉल्वर की मदद ली थी। लिखित और शारीरिक परीक्षा के दौरान उसकी फोटो की जांच की गई, जो कि असमंजसपूर्ण साबित हुई।
इसके अतिरिक्त, बायोमीट्रिक मिलान के दौरान भी अंतर पाया गया। मंगला प्रसाद को बुलाकर फोरेंसिक लैब में उसके फिंगर प्रिंट की जांच कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि दोनों फिंगर प्रिंट अलग-अलग थे।