Ainnews1.Com गाजियाबाद: सावन के इस महीना मे और साल 2022 का पहला सावन सोमवार भी अब बीत गया है. इस सावन मे अनोखे कांवड़ियां और खास तौर पर अलग से बनाई गई कांवड़ की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो आपने देखे ही होंगे. हम बता दे गाजियाबाद पुलिस ने भी एक अनोखी पहल शुरू की है . जिसमें पुलिस भी कांवड़िए के भेष में ही नजर आ रही है. चीता मोटरसाइकिल और पुलिस के जवान साइकिल पर भी नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है…गाजियाबाद पुलिस ने शुरू की एक अनोखी पहल
जैसा आपको पता है कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस ने साइकिल स्क्वॉयड का गठन किया गया है. गाजियाबाद पुलिस ने गाजियाबाद शहर को अब चार सुपर जोन में बंटा है. वहीं, इसके प्रभारी एडिशनल एसपी लेवल के अधिकारी क़ो बना रहे है . बता दें कि 9 जोन में कुल 20 सेक्टर्स बनाए गए हैं. बेहतरीन मॉनिटरिंग के लिए उसे भी 99 सब सेक्टर्स में बाट लिया गया है.कावड़ यात्रा के लिए पहले नहीं हुए कभी ऐसे इंतजाम
आपको बता दें कि ये सब सेक्टर एक से डेढ़ किलो मीटर के रेडियस में जगह-जगह पर होंगे. एसपी देहात ईराज राजा के अनुसार इस बार गाजियाबाद पुलिस की तरफ से काफ़ी विशेष इंतजाम कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए हैं, जो कांवड़ यात्रा के दौरान पहले कभी भी नहीं किए गए थे.एसपी देहात ने जानकारी देते हुऐ बताया की
इस मामले में एसपी देहात ईराज राजा ने बताया कि साइकिल स्क्वॉयड की तैनाती खास तौर पर गंग नहर मार्ग और मोदीनगर मार्ग पर रहेगी जो कि कांवड़ियों की वेशभूषा में ही तैनात रहेंगे और अपना काम सुगमता से करेंगे. इसके साथ-साथ इंटेलिजेंस इनपुट भी गाजियाबाद पुलिस को उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे .चुके बाइक और चार पहिया वाहन से गस्त काफ़ी मुश्किल होगा
एसपी देहात ने बताया कि कुछ समय बाद एनएच 9 मेरठ रोड पर भारी संख्या में कांवड़ियों का आना शुरू हो जाएगा. इस दौरान मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से गस्त करना बेहद मुश्किल होगा. ऐसे में यह साइकिल स्क्वॉयड पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए काफी कारगर साबित होगा.