Saturday, December 21, 2024

Flipkart की तरफ से लोगों को बड़ा ऑफर, मात्र 995 रूपए देकर 1.5 टन का AC घर ले जाए। साथ ही ऑफर मे 4 AC भी है।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.com:-अगर आप अपने लिए कोई नया AC खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए flipkart पर बेहतरीन डिस्काउंट पर मिलने वाले कुछ सस्ते AC के बारे में बता रहे हैं। यह मौका आपके लिए खरीदारी के लिए बेस्ट ऑफर शाबित हो सकता है। Flipkart पर मिलने वाले इन सस्ते AC के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।अगर ऑफर की बात की जाए तो Daikin 0.8 Ton 3 Star Split AC with PM 2.5 Filter की कीमत 37,400 रुपये है, लेकिन इसे 27 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये कर दिया गया है। बैंक से मिलने वाले ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank Card से 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। वहीं इस AC को 4,500 तक की न्यूनतम EMI पर भी खरीद सकते है। इस AC की क्षमता 0.8 टन है। ENERGY SAVING के लिए इस AC को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।ऑफर की बात की जाए तो Daikin 0.8 Ton 3 Star Split AC with PM 2.5 Filter की कीमत 25,190 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank Card से 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। Exchange offer की बात करें,तो इस AC की खरीद पर पुराना या मौजूदा AC खरीदने पर 2,200 रुपये तक की बचत की जा सकती है। एनर्जी सेविंग के लिए इस AC को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।ऑफर की बात की जाए तो CARRIER 1.5 Ton 4 Star Window AC की कीमत 43,090 रुपये है, लेकिन इसे 32 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 29,100 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank Card से भुगतान 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस एसी की खरीद पर पुराना या मौजूदा एसी खरीदने पर 2,200 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अगर इस एसी को ईएमआई पर खरीदने का विचार है तो इसे 995 रुपये प्रति माह तक कम ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस एसी की क्षमता 1.5 टन है। एनर्जी सेविंग के लिए इस एसी को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads