AIN NEWS 1: गाजियाबाद के श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी की सुरक्षा की मांग को लेकर गाजियाबाद के पत्रकारों ने आज जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि अनुज चौधरी पर 8 अप्रैल 2018 को शाम के समय उनके घर के बाहर हमला हुआ था। उस हमले में बदमाशों ने उन्हें चार गोलियां मारी थीं, जिसके बाद वे कई सालों तक अस्पताल में भर्ती रहे। इस हमले के बाद उनकी और उनके साले पत्रकार दीपक चौधरी की सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।
हालांकि, हाल ही में अचानक उनकी और उनके परिवार की सारी सुरक्षा हटा दी गई है। इस फैसले का विरोध करते हुए पत्रकारों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उनकी सुरक्षा पुनः बहाल की जाए।