Ainnews1.com:– ग्रेटर नोएडा के वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में बुजुर्ग दंपती और किरायेदार के बीच चल रहा विवाद अब समाप्त हो ही गया है। लंबी कहासुनी के बाद बृहस्पतिवार की रात 9 बजे किरायेदार सोसायटी पहुंची। बातचीत के बाद किरायेदार ने बुजुर्ग दंपती को फ्लैट में आने दिया। वैसे अभी किरायेदार महिला ने अपना सामान फ्लैट से बाहर नहीं निकाला है।किरायेदार ने बुजुर्ग दंपती से फ्लैट से अपना सामान निकालने के लिए एक दिन का समय मांगा है। इस पर बुजुर्ग दंपती ने अपनी सहमति दे दी। अपने फ्लैट में प्रवेश करने के बाद बुजुर्ग दंपती बहुत खुश नजर आ रहे हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि फ्लैट में प्रवेश करते ही दोनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इसी दौरान बुजुर्ग दंपती थोड़े भावुक भी हो गए थे।पीड़ित बुजुर्ग राखी गुप्ता ने बताया कि महिला किरायेदार ने बृहस्पतिवार सुबह फ्लैट खाली करने का उन्हें लिखित में आश्वासन दिया था। इस पर उसके दो गवाहों ने भी हस्ताक्षर किए थे, लेकिन बुधवार रात किरायेदार फ्लैट पर ताला लगाकर सोसायटी से बाहर चली गई थी।बुजुर्ग दंपती ने सोसायटी के लोगों का आभार जताया है। फ्लैट की मालिक राखी गुप्ता ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी उन्हें उनका फ्लैट मिल जाएगा। 156 घंटे फ्लैट के बाहर बैठकर गुजारने पड़े। ये गुजरा हुआ एक एक पल उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा।पूरे दिन बुजुर्ग दंपती महिला के आने का इंतजार करते रहे।
अपने पैसे को बनाए अपना अर्निग पार्टनर 100% गारंटी के साथ जुड़े हमारे साथ गोल्ड कोस्ट सिटी वाक मे जल्दी आये ऑफर सिमित है। सम्पर्क करें 8510870108
कई बार मोबाइल फोन से किरायेदार से संपर्क करने की कोशिश भी की। वाट्सएप पर मैसेज भी किए, पर महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। बुजुर्ग दंपती ने यह बताया,कि शाम को महिला ने फोन उठाया। महिला ने किसी काम से दिल्ली के छतरपुर में होने की बात कहकर फोन काट दिया। महिला ने देर रात तक सोसायटी पहुंचने की बात कही थी।बुजुर्ग दंपती का कहना है कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि किरायेदार देर रात आसानी से उनका फ्लैट खाली कर देगी। बता दें कि अपने फ्लैट में मुंबई से आए बुजुर्ग दंपती 22 जुलाई से फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर लेटकर दिन-रात गुजार रहे थे। जिस महिला को उन्होंने किराये पर फ्लैट दिया था, वह अनुबंध समाप्त होने के बाद भी फ्लैट खाली नहीं कर रही थी। इस दौरान बुजुर्ग दंपती की दो बार तबीयत भी बिगड़ गई थी।बुजुर्ग दंपती को फ्लैट पर कब्जा दिलाने को लेकर सोसायटी के वाट्सएप ग्रुप पर भी सोसायटीवासियों में काफी बहस हुई। इंटरनेट मीडिया पर लोग लिख रहे थे कि बुजुर्ग दंपती की मदद किसी भी कीमत पर करनी है। किरायेदार को फ्लैट देने से पहले अब हर किसी को दस बार सोचना पड़ेगा। कहीं फ्लैट से किराया लेने के चक्कर में खुद ही सड़क पर न आ जाएं।