Delhi Suicide Case: दिल्ली के वसंत इलाके से एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना रंगपुरी गांव की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद हुई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला. फिलहाल, पुसिल इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने सुसाइड क्यों किया?