Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : कोरोना से 6 और मौतें; बांग्‍लादेशी करेंसी से हसीना के पिता की फोटो हटाई; राहुल MP में कांग्रेस का कैंपेन लॉन्च करेंगे

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर देश में बढ़ते कोरोना मामलों की रही। एक खबर बांग्‍लादेश से रही, यहां करेंसी से पूर्व PM शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्‍थापक राष्‍ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की तस्‍वीर हटा दी गई है।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर:

  1. राहुल गांधी भोपाल में कांग्रेस का ‘संगठन सृजन अभियान’ शुरू करेंगे। इसके लिए पार्टी ने 61 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। राहुल पार्टी विधायकों और ऑब्जर्वर्स के साथ मीटिंग करेंगे।
  2. IPL-2025 का फाइनल गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को पहले टाइटल का इंतजार है।
  3. साउथ कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी। यह चुनाव समय से पहले हो रहा है क्योंकि पिछले राष्ट्रपति यून सुक योल को देश में मार्शल लॉ लगाने की वजह से हटा दिया गया था।

📰 कल की बड़ी खबरें:

देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 10 दिन में केस 15 गुना बढ़े, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित

तमिलनाडु के पेरुम्बक्कम में बच्चों को मास्क पहनाकर स्कूल भेजा गया। कर्नाटक के रायचूर में रिम्स हॉस्पिटल में कोविड वार्ड बनाया गया है।

• देश में एक्टिव केस की संख्या 3976 पहुंची, 24 घंटे में 6 लोगों की मौत
• केरल में सबसे ज्यादा 1435 एक्टिव केस, महाराष्ट्र में 506
• दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कोविड तैयारियों की रिपोर्ट मांगी

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस समय 3976 सक्रिय मरीज हैं। बीते 10 दिनों में केसों की संख्या में 15 गुना वृद्धि हुई है, जो कि चिंता का विषय है।

केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां 1435 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 506 मरीजों का इलाज चल रहा है। मई महीने से अब तक कोरोना के कारण देशभर में 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सिर्फ पिछले 24 घंटे में 6 मौतें दर्ज की गई हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस बढ़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से कोविड सैंपलिंग, कोविड सेंटर और ट्रांसपोर्ट नीति से जुड़ी तैयारियों की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि अगली कोविड महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, इसलिए केंद्र को सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय पूरी तरह सतर्क हैं। सभी राज्यों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पिछली लहरों के दौरान बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट्स और ICU बेड्स की भी समीक्षा की जा चुकी है और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पूर्वोत्तर में बारिश और भूस्खलन का कहर: सिक्किम में 3 जवानों की मौत, अब तक 37 की जान गई

सिक्किम के चट्टेन में रेस्क्यू टीमों ने 4 जवानों को मलबे से जिंदा निकाला है। लापता 6 जवानों की तलाश जारी है।

• सिक्किम के चट्टेन में लैंडस्लाइड से सेना के 3 जवानों की मौत
• पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति
• बीते 4 दिनों में प्राकृतिक आपदा से 37 लोगों की जान जा चुकी है

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। सिक्किम के चट्टेन इलाके में रविवार शाम करीब 7 बजे एक मिलिट्री कैंप भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस हादसे में सेना के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

पिछले चार दिनों से पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति बन गई है। इन घटनाओं में अब तक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है और राहत कार्य जारी हैं।

IPL फाइनल आज, थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’: टिकट की भारी मांग, फ्लाइट किराया ₹25 हजार तक पहुंचा

IPL Final 2025 Ceremony Theme; Operation Sindoor | Narendra Modi Stadium | IPL  फाइनल कल, अहमदाबाद में बारिश की 62% आशंका: 80 हजार ऑनलाइन टिकट बिकीं;  फ्लाइट्स का किराया ₹25 हजार तक ...

• अहमदाबाद में IPL क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’
• फ्लाइट टिकट्स के दाम ₹25 हजार तक, 80 हजार टिकट बिक चुके
• आज के फाइनल मैच में 62% बारिश की संभावना

अहमदाबाद में आज होने जा रही IPL क्लोजिंग सेरेमनी इस बार खास अंदाज़ में आयोजित होगी। इस बार की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखी गई है, जिसमें पूरा स्टेडियम तिरंगे के रंगों से जगमगाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन लाइव प्रस्तुति देंगे।

इस इवेंट को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट टिकट्स का किराया बढ़कर ₹25,000 तक पहुंच गया है, जो सामान्य दिनों में ₹3500 से ₹5000 के बीच रहता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अब तक 80,000 टिकट बेचे जा चुके हैं।

हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 3 जून को अहमदाबाद में 62% बारिश की संभावना है। इससे पहले रविवार को खेले गए क्वालिफायर-2 मैच में भी बारिश के कारण 2 घंटे की देरी हुई थी। आयोजक मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट: गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन को हराया, गुस्से में कार्लसन ने बोर्ड पर मारा मुक्का

गुकेश से हारने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन ने बोर्ड पर मुक्का मारा।

• गुकेश ने पहली बार क्लासिकल चेस में कार्लसन को हराया
• मैच हारने के बाद कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर मारा मुक्का
• गुकेश 8.5 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में भारत के डी गुकेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 और पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल चेस में हरा दिया। यह गुकेश की क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत है।

19 वर्षीय गुकेश अब टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में 8.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मैच हारने के बाद कार्लसन अपना आपा खो बैठे और गुस्से में चेस बोर्ड पर मुक्का मार दिया, जिससे मोहरे बिखर गए। हालांकि बाद में उन्होंने गुकेश से माफी मांगी और उनकी पीठ थपथपाकर बधाई भी दी।

गौरतलब है कि डी गुकेश मौजूदा वर्ल्ड चेस चैंपियन हैं। उन्होंने दिसंबर में सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराकर यह खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में यह खिताब जीतने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कास्पारोव ने 22 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बांग्लादेश में नए नोटों से शेख मुजीब की तस्वीर हटाई गई, बढ़ा राजनीतिक तनाव

1971 में बांग्लादेश बनने के बाद से अब तक नोटों के डिजाइन में 5 बार बदलाव हुआ है।

• 1000, 50 और 20 टका के नए नोटों से शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर हटाई गई
• सेंट्रल बैंक ने नई डिजाइन में ऐतिहासिक स्थलों और मंदिरों की तस्वीरें शामिल कीं
• शेख मुजीब से जुड़ी कई प्रतीकों पर हाल में हमले हुए हैं

बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने रविवार को 1000, 50 और 20 टका के नए नोट जारी किए हैं। इन नोटों से देश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर हटा दी गई है। सेंट्रल बैंक के मुताबिक, अब नई डिजाइन में किसी व्यक्ति की तस्वीर नहीं होगी, बल्कि पारंपरिक और सांस्कृतिक स्थलों को प्राथमिकता दी गई है। नए नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की झलक भी दिखाई गई है।

यह बदलाव ऐसे समय पर हुआ है जब शेख मुजीब से जुड़ी कई सरकारी और सार्वजनिक प्रतीकों पर हमले हो चुके हैं। अगस्त 2024 में हुए राजनीतिक संकट और तख्तापलट के बाद ढाका में उनकी एक मूर्ति तोड़ी गई थी। इसके अलावा कई सार्वजनिक जगहों से उनका नाम हटाया गया और उनसे जुड़ी 8 राष्ट्रीय छुट्टियां भी रद्द कर दी गई थीं।

शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और 1971 के मुक्ति संग्राम के नायक माने जाते हैं। उनका कार्यकाल 1971 से 1975 तक रहा। 15 अगस्त 1975 को उन्हें उनके ही घर में मार दिया गया था। नोटों से उनकी तस्वीर हटाया जाना बांग्लादेश में राजनीतिक बहस और असंतोष को और गहरा कर सकता है।

कोलोराडो में पेट्रोल बम से हमला, 8 इजराइली समर्थक झुलसे; ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाता रहा हमलावर

हमले के बाद जमीन पर आग से झुलसते लोग दिखाई दिए। आरोपी लोगों पर पेट्रोल बम की बोतलें फेंककर निशाना बना रहा था।

मुख्य बिंदु:
• कोलोराडो के बोल्डर शहर में पेट्रोल बम फेंकने से 8 लोग घायल
• हमले के वक्त ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगा रहा था आरोपी
• दो महीने में अमेरिका में यह दूसरी बड़ी घटना

समाचार विवरण (पुनर्लेखन):
अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में यहूदी समुदाय के लोगों पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। घटना उस वक्त हुई जब इजराइली समर्थक गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए उन पर पेट्रोल बम फेंका। इस हमले में 8 लोग झुलस गए।

स्थानीय पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद साबरी सोलिमान के रूप में की है, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। झुलसे हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह पिछले दो महीने में अमेरिका में इजराइली समर्थकों पर हुआ दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 21 मई को वॉशिंगटन डीसी में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना में भी हमलावर ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगा रहा था।

इन घटनाओं से अमेरिका में इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर समाज में बढ़ते तनाव और ध्रुवीकरण की झलक मिलती है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
overcast clouds
27.3 ° C
27.3 °
27.3 °
85 %
4.3kmh
99 %
Wed
27 °
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Video thumbnail
भरे Rajya Sabha में भड़के Amit Shah ने Sonia Gandhi पर किया ऐसा खुलासा, सदन में छा गया सन्नाटा !
08:41
Video thumbnail
भड़के शाह ने गोगोई के पाकिस्तान दौरे का खोला ऐसा ‘राज’ सदन में छा गया सन्नाटा ! amit shah speech
08:54
Video thumbnail
सदन में Sambit Patra ने Rahul Gandhi की हेकड़ी निकाल दी ! Sambit Patra Angry | Lok Sabha
09:35
Video thumbnail
राहुल गांधी ने गुस्से से मारा मेज पर हाथ भड़के ओम बिरला, बोले- 'सदन की संपत्ति है इसको मत तोड़ो'...
09:30
Video thumbnail
संसद में Modi ने विरोधियों की जो मौज ली, ठहाके मारकर हंसने लगा पूरा संसद ! Modi Speech
12:43
Video thumbnail
‘ऐसे ही 20 साल और विपक्ष में बैठोगे’, जयशंकर को विपक्ष ने टोका तो Amit Shah ने दिखाया रौद्र रूप !
16:10
Video thumbnail
Bhai Birendra की Call Recording हुई Viral, "Panchayat" अंदाज में विधायक से भिड़े सचिव
03:23
Video thumbnail
UP में Electricity Department का Audio Viral, Officer Suspended | Minister AK Sharma का Action| Yogi
04:58
Video thumbnail
भरे सदन में PM मोदी ने Rahul Gandhi की ऐसे ली मौज, हंसने लगे सभी सांसद ! Modi | Lok Sabha
10:31
Video thumbnail
सदन में Modi पर चिल्ला रहे थे तेजस्वी बीच में आये नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जो कहा सुन सब हैरान !
14:11

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related