नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कश्मीर में हुए 3 एनकाउंटर से जुड़ी रही। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली के प्रदूषित पानी को लेकर रही। AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सीएम आतिशी के घर के बाहर गंदा पानी फेंका।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
- झारखंड चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र जारी करेगी। गृह मंत्री अमित शाह 3 चुनावी जनसभा करेंगे।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरे पर जाएंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
कश्मीर में 36 घंटे में 3 एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर; 4 जवान घायल
कश्मीर में 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। इनमें 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए। श्रीनगर के खान्यार में एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। वहीं, 2 CRPF जवान और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। 15 सितंबर 2022 के बाद यह पहली आतंकी वारदात है। तब एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। वहीं, अनंतनाग में 2 आतंकी मारे गए।
फारूक बोले- आतंकियों को मारा न जाए, पकड़ा जाए: नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने से पहले आतंकी हमलों में तेजी क्यों नहीं आई। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है।
अब्दुल्ला ने कहा;-
श्रीनगर में मौजूद आतंकी को मारा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उमर सरकार को अस्थिर करने का काम किसी एजेंसी को सौंपा गया है।
कनाडा बोला- भारत खतरा पैदा करने वाला देश, वह मॉर्डन साइबर प्रोग्राम तैयार कर रहा
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में पहली बार भारत को शामिल किया है। इसमें 2025-26 में खतरा पैदा करने वाले देशों के नाम हैं। लिस्ट में भारत को चीन, रूस, ईरान और नॉर्थ कोरिया के बाद पांचवें नंबर पर रखा गया है। CSE की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार मॉर्डन साइबर प्रोग्राम तैयार कर रही है, जिससे कनाडा के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
कनाडाई मंत्री के आरोप से भारत नाराज: भारत ने कनाडा के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया था कि खालिस्तानियों पर एक्शन के पीछे गृह मंत्री अमित शाह हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडाई हाई कमीशन के अफसर को तलब किया। उनसे कहा गया कि शाह पर लगाए गए आरोप निराधार और बेतुके हैं। यह भारत को बदनाम करने की रणनीति है। इससे दोनों देशों के संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा।
स्वाति मालीवाल ने CM हाउस के बाहर काला पानी छिड़का, बोलीं- आतिशी को शर्म आनी चाहिए
आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली सीएम आतिशी के घर पहुंची। उन्होंने द्वारका से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी CM आवास के गेट पर छिड़का।
मालीवाल ने कहा:-
यह वही काला पानी है जो दिल्ली की जनता पी रही है। उन्हें (आतिशी) कोई शर्म नहीं है। क्या दिल्ली में रहने वाले ये दूषित पानी पिएंगे।
मालीवाल ने आतिशी को चेतावनी दी: स्वाति ने कहा कि ये तो बस एक सैंपल था। अगर 15 दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी। दरअसल, मालीवाल द्वारका में एक घर में गई थीं। यहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। स्वाति उसे बोतल में भरकर CM आवास पहुंच गईं। उनका कहना है कि 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा। लेकिन अभी तक नहीं हुआ।
सलमान के घर पर फायरिंग का मामला, लॉरेंस के भाई अनमोल को US से लाने की तैयारी
सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने के मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने की प्रोसेस शुरू हो गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि अनमोल की तलाश के लिए मकोका कोर्ट ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। गैर-जमानती वारंट पहले ही जारी हो चुका है।
अनमोल पर ₹10 लाख का इनाम: इससे पहले 25 अक्टूबर को NIA ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। सलमान के घर पर फायरिंग के अलावा अनमोल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी आरोपी है।
PK बोले- चुनाव में सलाह देने के 100 करोड़ लेता था, मुझे लोग इतना कमजोर ना समझें
प्रशांत किशोर किसी भी पार्टी या नेता को सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा फीस लेते थे। ये बयान उन्होंने बिहार के बेलागंज विधानसभा में अपने कैंडिडेट के प्रचार के दौरान दिया। प्रशांत ने कहा कि ‘लोग अक्सर पूछते हैं कि मैं अपने अभियान के लिए पैसे कहां से लाता हूं। मेरी बनाई सरकारें आज देश के 10 राज्यों में चल रही हैं। तो क्या हमको अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा? आप लोगों ने मुझे इतना कमजोर समझ रखा है क्या?’
प्रशांत ने उपचुनाव में कैंडिडेट्स उतारे: 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। पहली बार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं। दरअसल, 2 साल तक बिहार में पदयात्रा करने के बाद प्रशांत ने 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की नींव रखी थी।
कमला का खर्च ट्रम्प से दोगुना, अब तक ₹6 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए
अमेरिका में इलेक्शन कैंपेन में पैसा लगाने के मामले में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़ दिया है। फेडरल इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, उन्होंने अब तक 6 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं। वहीं, ट्रम्प ने करीब 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
दूसरा सबसे महंगा चुनाव हो सकता है: NGO ओपन सीक्रेट्स के मुताबिक, इस बार चुनाव का कुल खर्च 13 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इससे पहले 2020 में करीब 15 हजार 500 करोड़ रूपए खर्च हुए थे।
दावा- दिल्ली में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित, 62% फैमिली में एक सदस्य की आंखों में जलन
दिल्ली के कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब हो गया है। एक नई स्टडी के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है। वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।