AIN NEWS 1: संभल हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान विदेशी हथियारों की गोलियां मिली हैं। इनमें से कुछ बुलेट पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनी पाई गई हैं।
10 दिन बाद पुलिस को मिले अहम सबूत
संभल में हुई हिंसा के 10 दिन बाद पुलिस ने इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मस्जिद के पास नालियों से विदेशी हथियारों के बुलेट और खोखे बरामद हुए। इनमें से 9 एमएम की 3 बुलेट पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की बताई जा रही हैं। इसके अलावा 12 बोर और 32 बोर के कुल 4 खोखे भी बरामद हुए।
पुलिस का कहना है कि इन बुलेट को नालियों में फेंककर छिपाने की कोशिश की गई थी ताकि जांच एजेंसियां हिंसा में शामिल आरोपियों तक न पहुंच सकें। हालांकि, पुलिस ने इन सुरागों को बरामद कर जांच को आगे बढ़ाया है।
विदेशी हथियारों का सवाल
पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि हिंसा में शामिल दंगाईयों के पास अमेरिकी पिस्टल भी थी। अब जांच का मुख्य बिंदु यह है कि इन विदेशी हथियारों और गोलियों को आरोपियों ने कैसे हासिल किया। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इतनी महंगी पिस्टल और गोलियां खरीदने का खर्चा किसने उठाया।
मजिस्ट्रेट जांच में पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज
संभल हिंसा मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी जारी है। अब तक इस जांच में 10 पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। बता दें कि इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने अब तक सात अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें 2500 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
संसद में उठा मामला
संभल हिंसा का मामला मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र में भी गूंजा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह घटना देश के सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब को चोट पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने इस घटना को उकसाया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस हिंसा में विदेशी हथियारों के इस्तेमाल ने मामले को और गंभीर बना दिया है। जांच एजेंसियां अब अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी की कड़ी खंगालने में जुट गई हैं।
संभल हिंसा में विदेशी बुलेट और हथियारों की बरामदगी ने पुलिस जांच को एक नए मोड़ पर ला दिया है। पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है।