महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत के भाई और विक्रोली से विधायक सुनील राऊत ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने चुनाव नतीजों में ईवीएम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए दोबारा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।