Wednesday, January 22, 2025

गढ़मुक्तेश्वर में 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार: 12 लाख का गांजा बरामद, उड़ीसा से लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचते थे?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। ये आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचने का काम कर रहे थे।

कैसे पकड़े गए तस्कर?

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस कल्याणपुर नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध ब्रेजा कार दिखाई दी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार तीनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

कार की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में गांजा मिला, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर मुरादाबाद के रास्ते मेरठ जा रहे थे।

आरोपियों की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार उर्फ मीनू, वसीम, और अजहरुद्दीन के रूप में हुई है। इनके पास से तीन मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार भी बरामद हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि ये तीनों आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। इनके खिलाफ हापुड़, मेरठ और बागपत जिलों में हत्या, एनडीपीएस एक्ट और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। साथ ही इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसकी जड़ तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads