Ainnews1.com:-दिल्ली से नेपाल तक सफर करने वालों को मिली सौगात. अब उनका सफर होगा आसान और साथ में उनका कीमती समय भी बचेगा. यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली से काठमांडू बस सेवा के समय और मार्ग में DTC ने कुछ बदलाव किया है. इसके पीछे प्रबंधन का उद्देश्यय यह है कि इस नए रास्ते से आने जाने में यात्रियों का कम से कम छह या सात घंटों का समय बच जाएगा.इस बदलाव के बारे संजय सक्सेना, जोकि DTC के उपमुख्य महाप्रबंधक हैं, उन्होंने बताया कि अधिकारिक तौर पर तीन नवंबर 2014 को शुरू हुई इस सेवा को भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के नाम से भी जाना जाता है. Bus का संचालन नये रास्ते के तहत लखनऊ एक्सप्रेस यानी के नए सर्वेक्षण मार्ग से किया जाना है, जो कि लगभग 49 किमी की बचत करेगा.पहले जो समय 32- 34 घंटे का था अब यह यात्रा केवल 25-26 घंटे में हो जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब प्रति यात्री 2774 रुपये प्रति किराया लगेगा. यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए Bus पहले मजनू का टीला और फिर उसके बाद यात्रियों को लेकर अंबेडकर टर्मिनल पहुंचेगी.
सुबह के पांच बजे यह बस मजनू का टीला पहुंचेगी और वहां से ठीक एक घंटे बाद सुबह 6 बजे वापस अंबेडकर टर्मिनल दिल्ली गेट के लिए रवाना हो जाएगी. समय में बदलाव के अनुसार मौजूदा समय 10 बजे के स्थान पर दिल्ली गेट टर्मिनल से सुबह सात बजे नेपाल के लिए यह बस रवाना हो जाएगी। नेपाल पहुंच जाएगी इस यात्रा के दौरान बस तीन जगह ही रुकेंगी