Ainnews1.com:– उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने के बाद श्रीकांत त्यागी लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं इस केस में बीजेपी सांसद महेश शर्मा की भी बेहद चर्चा हो रही है. अब इस केस में पीड़ित महिला को भी लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा बीजेपी सांसद की चिट्ठी के बाद हुआ. ये चिट्ठी त्यागी समाज कि ओर से बगावत की आ रही खबरों के बीच वायरल हो रही। बीते दिनों में कई जगहों से त्यागी समाज के द्वारा किए जा रहे विरोध की खबरें सामने आई थीं. इसके बाद बीजेपी सांसद महेश शर्मा की एक चिट्ठी भी वायरल हो रही है. महेश शर्मा की इस चिट्ठी से पीड़ित महिला के बारे में बड़ा खुलासा हुआ. इस चिट्ठी में बीजेपी सांसद ने लिखा, “मुझे मेरे वरिष्ठ साथी और मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल का फोन आया कि ओमेक्स सोसाईटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है. उनकी मदद की उन्होंने फोन कर अपेक्षा की थी. जिसके बाद मैंने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर और एडीसीपी से फोन पर बात की, उसके उपरांत पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे.”वायरल चिट्ठी की इस बात से स्पष्ट हो गया है कि पीड़ित महिला मेरठ के सांसद की रिश्तेदार हैं. वर्तमान में राजेंद्र अग्रवाल मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के ही सांसद हैं. हालांकि ये चिट्ठी त्यागी समाज के विरोध के बाद वायरल हो रही है. वायरल हो रही चिट्ठी में सांसद ने श्रीकांत त्यागी के परिवार के प्रति सहानुभूति भी जताई है
सांसद ने लिखा है, “घटना के बाद से ही मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार और भ्रांतियां फैलायी जा रही है कि मैं किसी एक समाज के खिलाफ बोले रहा हूं. ऐसी चीजों को देखकर और सुनकर मेरा मन दुखी है. मैं इस क्षेत्र का ऋणी हूं. मुझे 39 वर्ष इस शहर में रहते हुए हो गए. मैंने कभी धर्म, जाति बिरादरी की राजनीति नहीं की। वर्तमान विषय में कहना चाहता हूं कि श्रीकांत त्यागी परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. त्यागी समाज हमेशा से मेरा और बीजेपी का समर्थक रहा है.”