Ainnews1.com : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर इस स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में बढ चढ कर हिस्सा लिया. CAIT के एक अनुमान के मुताबिक इस साल करीब 30 करोड़ से अधिक नेशनल फ्लैग की बिक्री हुई हैं ,जिसे देशभर में लोगों ने अपने घरों, दुकानों आदि में लगाया. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के बाद इन झंडों का क्या होगा. अक्सर ऐसा होता है कि लोग इन राष्ट्रीय पर्वों पर देशभक्ति से भरकर तिरंगा तो खरीद लेते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें पता ही नहीं होता कि अगले दिन इनका क्या करना है. ऐसे में यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि देश की शान तिरंगा झंडा का स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन भी अपमान न हो. आइए जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के बाद इन नेशनल फ्लैग को कैसे उतारना चाहिए और कैसे संभाल कर रखना चाहिए. अगर कोई झंडा फट गया या मैला हो गया है, तो उसके साथ क्या करना चाहिए.
तिरंगे को लेकर हैं ये नियम
बॉलीवुड के बॉयकॉट पर भड़के अर्जुन कपूर, पब्लिक को ही धमकाया बोले हमारी चुपी का गलत फायदा उठा रहे हैं
देश के नेशनल तिरंगा झंडा फहराने और इसे रखने को लेकर सरकार ने कुछ नियम-कानून बनाए हैं, जिन्हें फ्लैग कोड कहा जाता है. देश में यह इंडियन फ्लैग कोड 2002 से लागू है. इस फ्लैग कोड में तिरंगे को लेकर सभी नियम बताए गएं हैं कि उसे कैसे फहराना है, कैसे उतारना है और उतारने के बाद उसे कैसे संभाल कर रखना है. कैसे उतारे तिरंगा
फ्लैग कोड के मुताबिक, नेशनल फ्लैग हमेशा जोश के साथ फहराते हैं, लेकिन शांति और आदर के साथ धीरे-धीरे उतारते हैं.
इसे फहराते और उतारते दोनों समय बिगुल बजाया जाता है.
उतारने के बाद तिरंगा को कभी जमीन पर न रखें.
तिरंगा को उतारने के बाद इसे किसी सम्मान जनक स्थान पर संभाल कर रखा जाता है.
तिरंगा अगर फट जाए तो…
फ्लैग कोड के मुताबिक, अगर कोई तिरंगा झंडा फट जाए या मैला हो तो उसे किसी भी हालत में नहीं फहराते हैं. ऐसे झंडे को पूरे सम्मान के साथ अकेले में ले जाकर नष्ट कर देना चाहिए. तिरंगे को जल समाधि भी दिया जा सकता है. कागज के झंडे का साथ भी आपको यही करना चाहिए.
इन बातों की है सख्त मनाही
तिरंगे पर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए.
किसी भी दूसरे झंडे को नेशनल फ्लैग से ऊंचा या बराबर नहीं फहराया जाना चाहिए.
फंटा हुआ या गंदा तिरंगा कभी न फहराएं और अगर फहराने के बाद भी यह फट जाए तो इसे उतार लेना चाहिए.
तिरंगे को हमेशा पूरे आदर और सम्मान के साथ फहराया जाता है और धीरे-धीरे उतारा जाता है.
इसके कभी जमीन पर टच नहीं कराना चाहिए.