Ainnews1.com । उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित गेझा गांव में 21 अगस्त को त्यागी समाज ने तय की महापंचायत । दावा किया जा रहा है कि सात राज्यों से बिरादरी के करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग इस महापंचायत में एकत्रित होंगे । महापंचायत आयोजन का केंद्रबिंदु नोएडा से BJP सांसद Dr. Mahesh Sharma और नोएडा पुलिस हैं। आरोप है कि सांसद के कहे जाने पर ही पुलिस ने श्रीकांत की पत्नी और उनसे जुड़े अन्य लोगों पर गुंडों जैसी कार्रवाई करी । महापंचायत से पहले त्यागी बहुल ने गांवों में BJP नेताओं की नो एंट्री के पोस्टर लगाए । इसे लेकर पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां चौकन्ना हो गई है ।
पहले पूरा मामला समझिए…
5 अगस्त : नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता की। इसका वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने केस दर्ज किया।
6 अगस्त : पुलिस ने श्रीकांत की 3 गाड़ियां सीज की । फॉर्च्यूनर पर ‘उप्र शासन’ लिखा होने पर श्रीकांत के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ।
7 अगस्त : श्रीकांत के साथी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में गए थे। रेजिडेंट्स से मारपीट का आरोप लगा। छह आरोपी पकड़े गए और जेल गए।
8 अगस्त : नोएडा पुलिस ने श्रीकांत पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
9 अगस्त : नोएडा पुलिस ने मेरठ से श्रीकांत को तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया।
• 10 अगस्त : पुलिस ने श्रीकांत के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की।
अब जानते हैं कि क्यों गुस्सा है त्यागी समाज ?
त्यागी समाज को नोएडा सांसद के बयान से है सबसे ज्यादा नाराजगी
सांसद के पहुंचने पर नोएडा पुलिस हरकत में आई और छह लड़कों को जेल भेज दिया। ये सभी लड़के श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर समर्थन में गए थे। त्यागी बिरादरी का कहना है कि सांसद के इशारे पर ही नोएडा पुलिस गुंडों जैसी कार्रवाई करती गई।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा, “नोएडा सांसद महेश शर्मा ने त्यागी लड़कों को गुंडा कहा था। इसलिए बिरादरी के लोगों में सांसद को लेकर भारी नाराजगी है। 21 तारीख की महापंचायत में प्रमुख मुद्दा डॉक्टर महेश शर्मा ही रहेगा।”