AIN NEWS 1 | ईरान-इजरायल के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को सख्त चेतावनी दी है।
ट्रंप ने कहा कि ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करना होगा। उन्होंने साफ कहा कि इस मुद्दे पर अब केवल “सरेंडर” ही एकमात्र विकल्प है।
🛫 G7 समिट छोड़कर वाशिंगटन पहुंचे ट्रंप
कनाडा में चल रही G7 समिट को बीच में छोड़कर वाशिंगटन लौटे ट्रंप ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स झूठी हैं जिनमें कहा गया कि वे युद्धविराम की पहल करने के लिए लौटे हैं। ट्रंप ने कहा कि वे केवल सीजफायर नहीं, उससे कहीं बेहतर और स्थायी समाधान चाहते हैं।
☢️ ‘ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता’
उन्होंने दो टूक कहा, “ईरान न्यूक्लियर वेपन नहीं बना सकता, इसे खत्म करना ही होगा। इजरायल ने बीते पांच दिनों में मिसाइल हमलों से ईरान की न्यूक्लियर क्षमता को काफी नुकसान पहुंचाया है और अब उसे स्थायी रूप से तबाह करने की तैयारी है।”
🕵️ मोसाद और AMAN पर ईरान का जवाबी हमला
ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि यदि ईरान ने अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया, तो अमेरिका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसी बीच ईरान ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हमला किया है, साथ ही इजरायली सैन्य खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया गया है।
⚔️ खामेनेई के करीबी की मौत
इजरायल ने इसका जवाब देते हुए पश्चिमी तेहरान में हवाई हमले किए, जिसमें ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी मारे गए।
वे हाल ही में खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर (सैन्य आपात कमान) के प्रमुख बने थे और ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के बहुत करीबी माने जाते थे।
Former U.S. President Donald Trump, after abruptly leaving the G7 Summit, warned Iran to completely surrender its nuclear program, declaring that nothing less than total disarmament is acceptable. Amid growing Iran-Israel tensions and attacks on Mossad and AMAN by Iran, Trump made it clear that the U.S. will not tolerate threats to its troops. Israel has responded with deadly airstrikes, killing Iranian top commander Ali Shadmani, a close aide to Supreme Leader Khamenei.