Wednesday, January 22, 2025

Morning News Brief : ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनते ही 78 फैसले पलटे; दावा- अमेरिका से निकाले जाएंगे 18 हजार भारतीय; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसलों की रही, उन्होंने पद संभालते ही जो बाइडेन के 78 फैसले पलट दिए। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में रह रहे 18 हजार अवैध भारतीय प्रवासी वहां से निकाले जाएंगे।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. महाकुंभ मेला क्षेत्र में यूपी सरकार की स्पेशल कैबिनेट मीटिंग होगी। मीटिंग के बाद CM योगी मंत्रियों के साथ संगम स्नान करेंगे।
  2. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। डल्लेवाल 57 दिन से आमरण अनशन पर हैं।
  3. भारत- इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

खालिस्तानी संगठन ने महाकुंभ ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली, यूपी पुलिस ने किया खंडन

महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित गीता प्रेस के कैंप में 19 जनवरी को आग लगी थी, इसमें 180 कॉटेज जल गए।

आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। संगठन ने ईमेल के जरिए कहा कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला था, जिसमें 23 दिसंबर को 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे। हालांकि, यूपी पुलिस ने इस दावे को नकार दिया और कहा कि घटना आतंकी साजिश नहीं थी।

🔹 मेला प्रशासन के मुताबिक, 19 जनवरी को गीता प्रेस की रसोई में गैस लीक होने से आग लगी, जिससे 180 कॉटेज जल गए।
🔹 2 अन्य सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग फैल गई।
🔹 घटना के बाद सिलेंडर जांच अनिवार्य कर दी गई और 100 किलो तक LPG स्टोर करने की अनुमति होगी।

 

 

ट्रम्प ने शपथ के 6 घंटे में 78 फैसले पलटे, जन्मजात नागरिकता कानून खत्म करने की तैयारी

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज, 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ...Oath  Ceremony में टूटेंगे कई रिकॉर्ड - Donald Trump crowned take oath as 47  President many records broken in ...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने के सिर्फ 6 घंटे के भीतर जो बाइडेन के 78 फैसले पलट दिए। इनमें अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने, WHO और पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को अलग करने जैसे निर्णय शामिल हैं। ट्रम्प ने उन बच्चों को जन्मजात नागरिकता न देने का आदेश दिया, जिनके माता-पिता अवैध रूप से या अस्थायी वीजा पर अमेरिका में रह रहे हैं

🔹 14वें संवैधानिक संशोधन (1868) के तहत जन्मजात नागरिकता का अधिकार चुनौती दी गई।
🔹 30 दिन के भीतर इस नए आदेश को लागू किया जाएगा
🔹 18 हजार अवैध भारतीय प्रवासी अमेरिका से निकाले जाएंगे। भारत सरकार इस मामले में H-1B और स्टूडेंट वीजा पर असर न पड़े, इसे सुनिश्चित करने के लिए ट्रम्प प्रशासन से बातचीत कर रही है

 

 

 

सैफ अली खान 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, लोगों का अभिवादन किया

सैफ अली खान के बाएं हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी। उनके पीठ पर भी पट्टी लगी दिख रही थी।

एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में 5 दिन इलाज के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौटे। 15 जनवरी की रात ढाई बजे उन पर चाकू से हमला हुआ था। अस्पताल से घर पहुंचने में 15 मिनट लगे, इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। सैफ अब फॉर्च्यून हाइट्स में रहेंगे, इससे पहले वे सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते थे।

🔹 मुंबई पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को घटना स्थल पर ले जाया गया।
🔹 आरोपी को वही बैग पहनाया गया, जो उसने वारदात के वक्त पहना था।
🔹 फोरेंसिक टीम ने 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए, जांच में सामने आया कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से घर में घुसा और हमले के बाद वहीं से भाग गया

 

 

 

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, 27 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के भालू डिग्गी जंगल में मुठभेड़ हुई। यह इलाका ओडिशा बॉर्डर पर है।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इनमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 60 नक्सलियों को घेरा गया था।

🔹 गरियाबंद का मैनपुर इलाका बस्तर के बाद नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है।
🔹 जंगल के रास्तों से ओडिशा भागने की सुविधा के कारण वे यहां छिपते थे।
🔹 नक्सली धमतरी, सिहावा, कांकेर और कोंडागांव के जरिए ओडिशा भागने की फिराक में थे

 

 

दिल्ली चुनाव: BJP का वादा—KG से PG तक फ्री शिक्षा, UPSC छात्रों को ₹15 हजार मदद

Delhi Election 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Controversy | AAP BJP  Candidate | दिल्ली चुनाव अपडेट्स: भाजपा बोली- दिल्ली में जरूरतमंदों को KG  से PG तक शिक्षा फ्री, UPSC कैंडिडेट ...

दिल्ली चुनाव से पहले BJP ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया। इसमें जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा और UPSC व राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को ₹15,000 की आर्थिक मदद देने का वादा किया गया।

🔹 AAP का दावा— BJP सत्ता में आई तो मोहल्ला क्लीनिक, फ्री शिक्षा, फ्री बिजली-पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद कर देगी
🔹 BJP ने अपने घोषणापत्र में शिक्षा और युवाओं के लिए आर्थिक सहायता को प्राथमिकता दी

 

 

 

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे

विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, इस तारीख को दिल्ली के लिए खेलेंगे  मैच

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वह 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। आखिरी बार उन्होंने 2012 में यूपी के खिलाफ गाजियाबाद में रणजी मैच खेला था। हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम की समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों के लिए रणजी मैच खेलना अनिवार्य किया था।

🔹 कोहली का हालिया प्रदर्शन— न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 93 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट में 190 रन
🔹 कोहली की गर्दन में दर्द, BCCI मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और 30 जनवरी के मैच से उपलब्ध रहेंगे
🔹 दिल्ली का पहला मैच 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ होगा

 

 

 

 

र्किये के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग, 66 की मौत

इस होटल में 234 मेहमान ठहरे थे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां भेजी गईं।

तुर्किये के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट (बोलू राज्य) में आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आग लगते ही होटल में भगदड़ मच गई, कई लोग 11वीं मंजिल से कूद पड़े, जबकि कुछ ने चादरों की रस्सी बनाकर खिड़की से बाहर निकलकर जान बचाई। होटल में 234 लोग ठहरे हुए थे

🔹 कार्तलकाया इस्तांबुल से 300 किमी पूर्व कोरोग्लू पहाड़ों में स्थित है
🔹 स्कूल सेमेस्टर की छुट्टियों के कारण रिसॉर्ट में भीड़ अधिक थी
🔹 घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के सभी होटलों को खाली करा दिया गया

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads