Wednesday, February 5, 2025

साइबर ठगी में बैंक मैनेजर की मिलीभगत, 27 करोड़ का घोटाला उजागर?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

हनुमानगढ़ में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया

AIN NEWS 1: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बैंक मैनेजर खुद साइबर ठगों के साथ मिलकर ग्राहकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा था। पुलिस ने इस मामले में इंडियन ओवरसीज बैंक, हनुमानगढ़ जंक्शन शाखा के मैनेजर सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ 27 करोड़ रुपये का साइबर घोटाला?

हनुमानगढ़ साइबर थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई के अनुसार, 29 जनवरी को पुलिस ने 27 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा किया था। इस मामले में आकाशदीप, आदित्य, जाकिर हुसैन, कैलाश खीचड़ और निर्देश बिश्नोई नामक पांच साइबर ठगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को इन ठगों के पास से 60 पासबुक, 11 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, और 7 फर्जी रबर की मोहरें मिली थीं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था।

बैंक मैनेजर की भूमिका: ग्राहक की गैर-मौजूदगी में खोलता था खाते

जांच के दौरान यह सामने आया कि सोनू वर्मा, जो कि बैंक का मैनेजर था, साइबर ठगों के साथ मिलकर बिना ग्राहक की मौजूदगी के फर्जी खाते खोलता था। इन खातों का इस्तेमाल ठग करोड़ों रुपये की ठगी के लिए करते थे।

पुलिस के खाते होल्ड करने के बाद भी निकाल लेता था पैसा

पुलिस ने जब इन बैंक खातों को होल्ड करवाया, तब भी बैंक मैनेजर गुपचुप तरीके से पैसे निकालने में मदद करता था। इस मामले में पुलिस को 1 करोड़ रुपये होल्ड कराने में सफलता मिली थी, लेकिन शेष रकम निकाल ली गई थी।

कैसे चलती थी यह ठगी की गैंग?

इस ठगी की योजना बेहद संगठित थी। गिरोह के सदस्य लोगों को लुभावने ऑफर देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और फिर उन खातों का उपयोग साइबर क्राइम के लिए करते थे।

इस मामले में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार एक आरोपी की मां सफाई बैंक में कर्मचारी थी, जिसके जरिए ही बैंक मैनेजर से संपर्क साधा गया और ठगी का जाल बुना गया।

हनुमानगढ़ में पहली बार किसी बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी

हनुमानगढ़ जिले में साइबर ठगी के मामले में पहली बार किसी बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

A bank manager in Hanumangarh has been arrested for his involvement in a ₹27 crore cyber fraud. The accused, Sonu Verma, was working at Indian Overseas Bank and allegedly collaborated with cyber criminals to open fake bank accounts without customer presence. These accounts were then used for large-scale online banking scams. The police investigation revealed that the manager even bypassed police account holds to withdraw money illegally. This case marks the first-ever arrest of a bank manager in a cyber crime case in Hanumangarh, shedding light on the deep-rooted nexus of banking fraud and cyber crime.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
कुंभ में कोई खो जाए तो क्या करें? तुरंत उठाएं ये जरूरी कदम! किस गाय का दूध सबसे स्वादिष्ट होता है? भारत का गोल्ड एटीएम: एक अनोखी पहल rusk factory video shared by doctor saying why children should not be fed rusk Heavy Rainfall in India, Various cities like Delhi, Gurgaon suffers waterlogging