प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र, व्यापार, आतंकवाद और परमाणु ऊर्जा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अंतरिक्ष तकनीक में सहयोग को बढ़ाने का संकल्प लिया।
भारत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा फ्रांस
फ्रांस ने भारत में बने पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर खरीदने की घोषणा की। यह सौदा भारत की रक्षा उत्पादन क्षमताओं और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती देगा। इससे भारत-फ्रांस रक्षा साझेदारी को नया आयाम मिलेगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को समर्थन
फ्रांस ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अपना समर्थन दोहराया। दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
भारत के ‘किलर’ पिनाका रॉकेट पर फ्रांस की नजर! पीएम मोदी और मैक्रों कर सकते हैं रक्षा डील
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया भारत दौरे का निमंत्रण
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का न्योता दिया। वार्ता के दौरान भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष 2026 के लिए लोगो लॉन्च किया गया और AI और डिजिटल साइंस में सहयोग की घोषणा हुई।
शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि
दोनों नेताओं ने प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मारसेई के ऐतिहासिक युद्ध कब्रिस्तान में फूल चढ़ाकर वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया गया।’
India-France Defense Deal: France has announced the purchase of India’s Pinaka Rocket Launcher, strengthening defense ties. In a key meeting, PM Modi and President Macron discussed Indo-Pacific strategy, AI, nuclear energy, and counterterrorism. France reaffirmed its support for India’s permanent membership in the UNSC. Both leaders also paid tribute to Indian soldiers of World War I in Marseille.