Saturday, February 22, 2025

Morning News Brief : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़- 18 की मौत, इनमें 3 बच्चे; महाकुंभ में चौथी बार भीषण आग लगी, पंडाल जले

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबरें प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी रहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुई भगदड़ में 18 लोग मारे गए, प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेन लेट होने यहां भीड़ बढ़ी थी। वहीं कुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चल रहे टेक्सटाइल फेयर ‘भारत टेक्स 2025’ में संबोधन देंगे।
  2. विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात और यूपी के बीच वडोदरा में तीसरा मैच शाम 7.30 बजे से होगा।

अब कल की बड़ी खबरें:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 18 की मौत, भीड़ बढ़ने से हुआ हादसा

मुख्य बिंदु:

  • 18 लोगों की मौत, जिनमें 3 बच्चे शामिल; 25 से ज्यादा घायल
  • महाकुंभ जाने वाली 3 ट्रेनों की देरी से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ी
  • गलत अनाउंसमेंट और अव्यवस्था से भगदड़ मची

शनिवार रात करीब 9:26 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल थे। 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

भगदड़ के बाद की तस्वीर। इसमें कई यात्री बेहोश नजर आ रहे हैं।

इस भगदड़ की तीन मुख्य वजहें सामने आई हैं:

  1. ट्रेनों की देरी और भीड़:

    • प्रयागराज स्पेशल, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस—तीनों प्रयागराज जाने वाली थीं।
    • भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं, जिससे प्लेटफॉर्म-14 पर भारी भीड़ जमा हो गई।
    • जब प्रयागराज स्पेशल पहुंची, तभी भुवनेश्वर राजधानी के प्लेटफॉर्म-16 पर आने की घोषणा हुई।
    • 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री 16 नंबर की ओर दौड़ पड़े, जिससे भगदड़ मच गई।
  2. टिकट काउंटर पर भी अफरा-तफरी:

    • बड़ी संख्या में लोग टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए खड़े थे, जिनमें 90% यात्री प्रयागराज जाने वाले थे
    • ट्रेन आने का अचानक अनाउंसमेंट हुआ, तो लोग बिना टिकट प्लेटफॉर्म की ओर भागे, जिससे भगदड़ मच गई।
    • 1,500 से ज्यादा जनरल टिकट खरीदे गए थे, जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ और बढ़ गई।
  3. स्टेशन प्रशासन की लापरवाही:

    • दो वीकेंड से कुम्भ यात्रियों की भीड़ बढ़ रही थी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया
    • शनिवार शाम 5 बजे से भीड़ बढ़नी शुरू हुई, लेकिन इसे संभालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

रेलवे का बयान:

DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थीस्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी की देरी से प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 1 के पास स्थित एस्केलेटर पर हालात सबसे ज्यादा बिगड़ गए, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

महाकुंभ मेले में फिर भीषण आग, कई पंडाल जलकर राख

मुख्य बिंदु:

  • शास्त्री ब्रिज के नीचे श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में आग लगी
  • नोटों से भरे 2 बैग जलकर राख, कई टेंट, कुर्सियां और खाने का सामान खाक
  • 28 दिनों में चौथी बार आग लगने की घटना, दमकल की गाड़ियां पहुंचने में देरी

महाकुंभ मेले के सेक्टर 18-19 में फिर से भीषण आग लग गई। यह हादसा शास्त्री ब्रिज के नीचे स्थित श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में हुआ। राहत की बात यह रही कि घटना के समय शिविर में कोई मौजूद नहीं था। आग में कई टेंट, कुर्सियां और खाने का सामान जलकर राख हो गए

शिविर में रखे गए नोटों के तीन बैग भी जल गए, जिससे दो बैग पूरी तरह राख में बदल गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं, क्योंकि मेले में भारी भीड़ थी।

28 दिनों में चौथी बार आग लगी

  • 19 जनवरी: सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए
  • 30 जनवरी: सेक्टर-22 में आग लगने से 15 टेंट जलकर राख हो गए
  • 7 फरवरी: सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर आग लगी, जिसमें 22 पंडाल जल गए

बार-बार लग रही आग ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

केजरीवाल के बंगले की होगी जांच, BJP ने कहा- नया CM यहां नहीं रहेगा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने केजरीवाल के बंगले का वीडियो जारी किया था

मुख्य बिंदु:

  • CVC ने केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन की जांच के आदेश दिए
  • आरोप: 8 एकड़ में बने बंगले के निर्माण में नियमों का उल्लंघन
  • BJP बोली- हमारा नया मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले के रेनोवेशन की जांच होगी। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैंकेजरीवाल 2015 से 2024 तक इस बंगले में रहेCPWD की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगले के निर्माण में कई नियमों का उल्लंघन हुआ है

BJP ने बंगले को कहा ‘शीशमहल’

भाजपा ने केजरीवाल के बंगले को “शीशमहल” करार दिया है।

  • दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शिकायत की कि बंगला 4 सरकारी संपत्तियों को मिलाकर बनाया गया
  • आरोप है कि केजरीवाल ने कोविड काल में मुख्यमंत्री आवास पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए, जो सरकारी खजाने से लिया गया।
  • BJP का कहना है कि उनका नया मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा

इस जांच के बाद केजरीवाल सरकार के खिलाफ नए राजनीतिक विवाद के संकेत मिल रहे हैं।

अमेरिका से 116 अवैध अप्रवासी भारत लौटे, आज 157 और पहुंचेंगे

US से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी विमान  - us plane carrying 116 illegal immigrants landed at amritsar airport-mobile

मुख्य बिंदु:

  • 116 अवैध अप्रवासी अमृतसर पहुंचे, आज और 157 आने की उम्मीद
  • इनमें पंजाब के 65 और हरियाणा के 33 नागरिक शामिल
  • अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा अवैध भारतीय प्रवासी मौजूद

अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का दूसरा बैच अमृतसर पहुंच चुका है। इस विमान में 116 भारतीय थे, जिनमें से 65 पंजाब और 33 हरियाणा के नागरिक हैं
आज एक और विमान 157 अवैध अप्रवासियों को लेकर आएगा। इससे पहले, 5 फरवरी को 104 भारतीय लौटे थे, जिनके हाथ में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें थीं

अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा अवैध भारतीय

प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक, 2023 तक अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा अवैध भारतीय प्रवासी रह रहे हैं

  • यह संख्या मैक्सिको और अल सल्वाडोर के बाद तीसरी सबसे बड़ी है।
  • पिछले 3 साल में 90 हजार भारतीयों को अमेरिका में घुसपैठ की कोशिश करते पकड़ा गया।
  • इन अप्रवासियों में अधिकतर पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश से हैं।

अमेरिका से अवैध अप्रवासियों की वापसी पर भारतीय सरकार और राज्यों की नीतियों पर सवाल उठ रहे हैं

दिल्ली MCD में BJP का पलड़ा भारी, AAP के 3 पार्षद BJP में शामिल

दिल्‍ली में AAP के 3 पार्षद BJP में शामिल, 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनाने की  कवायद तेज | AAP 3 councilors join BJP in Delhi efforts to form Triple  Engine government intensified

मुख्य बिंदु:

  • AAP के 3 पार्षद भाजपा में शामिल हुए
  • अब MCD में BJP के 116 और AAP के 114 पार्षद
  • अप्रैल 2025 में दिल्ली नगर निगम चुनाव होने हैं

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के 3 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली। इसके बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) में भाजपा के पार्षदों की संख्या 116 हो गई, जबकि AAP के पास अब 114 पार्षद बचे हैं

क्या MCD में BJP की सरकार बनेगी?

दिल्ली नगर निगम में कुल 250 सीटें हैं। 3 पार्षदों के दलबदल के बाद अब BJP बहुमत के करीब पहुंच गई है। ऐसे में MCD में भाजपा की सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है

अप्रैल 2025 में MCD चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह राजनीतिक घटनाक्रम दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है।

इजराइल-हमास कैदी अदला-बदली: 369 फिलिस्तीनी कैदियों को ‘ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे’ लिखी टी-शर्ट में रिहा किया

इजराइली जेल में टीशर्ट पहने फिलिस्तीनी कैदी और रिहाई से पहले हमास लड़ाकों के साथ इजराइल के तीनों बंधक।

मुख्य बिंदु:

  • हमास ने 3 इजराइली बंधकों को छोड़ा, बदले में इजराइल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
  • इजराइल ने कैदियों को एक खास टी-शर्ट पहनाकर रिहा किया, जिस पर लिखा था— “न भूलेंगे, न माफ करेंगे”।
  • सीजफायर डील के तहत यह छठी कैदी अदला-बदली थी।

कैसे हो रही है यह डील?

इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी से कैदियों की अदला-बदली का समझौता चल रहा है, जो तीन फेज में पूरा होगा—

पहला फेज (19 जनवरी – 1 मार्च)

  • हमास 33 इजराइली बंधकों को छोड़ेगा।
  • हर इजराइली बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी।
  • एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदी रिहा किए जाएंगे।

दूसरा फेज

  • 3 फरवरी तक हालात सामान्य रहे, तो बातचीत आगे बढ़ेगी।
  • इजराइल 1,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने पर विचार करेगा।

तीसरा फेज

  • गाजा को फिर से बसाने की योजना बनाई जाएगी, जिसमें 3 से 5 साल लग सकते हैं।
  • हमास के कब्जे में मारे गए इजराइली बंधकों के शव भी लौटाए जाएंगे।

इस कैदी अदला-बदली को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है, और इसे युद्धविराम की ओर बढ़ने की एक बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
कुंभ में कोई खो जाए तो क्या करें? तुरंत उठाएं ये जरूरी कदम! किस गाय का दूध सबसे स्वादिष्ट होता है? भारत का गोल्ड एटीएम: एक अनोखी पहल rusk factory video shared by doctor saying why children should not be fed rusk Heavy Rainfall in India, Various cities like Delhi, Gurgaon suffers waterlogging