Ainnews1.com:- बताते चले मेरठ में सोमवार सुबह एमडीए ने गंगानगर में अपनी जमीन हल्के विरोध के बीच लगभग साढ़े चार हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन पर किसानों ने धान की फसल के साथ साथ अन्य खेती कर रखी थी। एमडीए ने भारी पुलिस फोर्स के बीच चार बुलडोजर की मदद और ट्रेक्टर चलाकर जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया। एक तहसीलदार, एक अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में जमीन को अपने कब्जे में लिया।इस अभियान को दो घण्टे से अधिक का समय लगा। इस जमीन पर क्यू आर पॉकेट के लिए विकास कार्य कराए जाने है। यहां पार्क आदि बनाये जाने की भी योजाना है। एमडीए की टीम ने भूमि की पैमाइश कर निशान भी लगाए।मेरठ में एमडीए की जमीन पर किसानों ने कब्जा कर रखा है। किसान और एमडीए के बीच प्रतिकर को लेकर विवाद चल रहा है। गंगानगर, शताब्दीनगर, वेदव्यासपुरी में सैंकड़ो किसान कई बार प्रदर्शन भी कर चुके है।
शताब्दीनगर में कुल साढ़े 600 एकड़ जमीन पर किसानों का कब्जा है। यहां दस वर्ष पहले प्लाट लेने वाले आवंटी अब अपना पैसा लेने को बहुत मजबूर है। इसमें दिल्ली सहित अन्य जिलों के आवंटी भी शामिल है। प्रशासन शताब्दीनगर को लेकर गंभीर नही है। जबकि यहां से रैपिड रेल कॉरिडोर भी गुज़र रहा है।