Ainnews1.com: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) डीलरशिप ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग अस्थायी रूप से अब बंद कर दी है। कंपनी ने कहा कि इसके पीछे डीजल वेरिएंट का बहुत बडा वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है। कंपनी ने कहा, “टोयोटा इनोवा ने 2005 में अपनी शुरुआत के बाद से एक लंबा और काफ़ी अच्छा सफर तय किया है। इनोवा सेगमेंट में हमेशा अन्य मॉडल के मुकाबले में यह एक पायदान आगे रही है।भारत में ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवा में पिछले कुछ वर्षों में कई बदलाव भी किए गए हैं, जिसमें लग्जरी, कंफर्ट या पर्फोर्मेंस भी शामिल है। दूसरी जनरेशन की इनोवा क्रिस्टा ने सेगमेंट लीडर होने के नाते ग्राहकों का दिल जीतना जारी रखा है।भारत में अभी तक करीब 10 लाख लोगों के पास यह गाड़ी है। इसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।अभी बहुत अधिक मांग के कारण इनोवा क्रिस्टा के डीजल मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में कंपनी ने डीजल मॉडल के लिए ऑर्डर लेना अस्थायी रूप से अभी बंद करने का निर्णय लिया है।
कंपनी ने इसे लेकर कहा कि हम उन ग्राहकों को इस गाड़ी की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ही हमारे डीलरों के साथ बुकिंग कर ली है और इन्तजार कर रहे हैं। इसके अलावा हम इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल के लिए ऑर्डर लेना जारी रखेंगे।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बीते जुलाई महीने में 19,693 गाड़ियों के साथ एक महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की थी। जुलाई 2021 में बेची गई 13,105 इकाइयों की तुलना में कंपनी की बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक रही थी।