AIN News 1: बताते चले उत्तर प्रदेश में अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख नेता ओम प्रकाश राजभर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफ़ी जोरों पर हैं. बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू कर चुकी है और कह चुकी है कि आजमगढ़ और रामपुर पर कब्जा करने के बाद अब वह मैनपुरी भी जीतने की अपनी रणनीति बना रही है. ऐसे में यूपी में राजभर और शिवपाल अपनी राजनीतिक जमीन जुटा पाने में लगे हैं.
वैसे तो राजभर पहले बीजेपी के साथ ही थे लेकिन फिर उन्होंने अखिलेश यादव की सपा पार्टी का दामन थाम लिया. लेकिन क्या शिवपाल-राजभर बीजेपी का दामन अब थामेंगे? इसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है. वो आपको सुनना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘वैकेंसी और नो वैकेंसी जैसी कोई बात पार्टी में ही नहीं है. जिसे भी बीजेपी में शामिल होना है, वो पहले अपनी पूरी बात रखे. इसके बाद पार्टी अपना विचार करेगी.यह फैसला हर प्रकार से आलाकमान को ही लेना है.’इस दौरान मौर्य ने कांग्रेस पर भी सीधा हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा, गले तक भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस आज महंगाई की बात कर रही है जो अच्छा नहीं लगता . कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार और महंगाई के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. उसने देश का बहुत बडा नुकसान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष पर ही करप्शन के आरोप लगे हैं, जिसका वह जवाब नहीं दे पा रही हैं. केशव मौर्य ने आगे कहा, ‘देश में अब कांग्रेस का कोई फ्यूचर नहीं बचा है. वह खत्म होने की ओर है. पार्टी में वही लोग बचे हैं जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबे हैं. वह भी अपना नया सियासी ठिकाना अब तलाश कर रहे हैं.’बीजेपी सपा के दो किले-आजमगढ़ और रामपुर को अबतक जीत चुकी है. अब उसकी नजरें सीधे मैनपुरी पर है. इसके लिए उसने रणनीति भी बनाई है. वहीं शिवपाल यादव भी कुछ संकेत दे चुके हैं अगर मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते तो वह इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. राज्य के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, ‘यूपी BJP प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी और महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए अपनी रणनीति बनाई है. हम 2024 के आम चुनाव में मैनपुरी जीतने की दिशा में काम कर रहे हैं.’