AIN NEWS 1: बताते चले आजमगढ़ में एक रिश्वत खोर लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के मानपुर पटवध गांव का ही यह वीडियो बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि लेखपाल द्वारा बंटवारे की पूरी कार्रवाई करने का मुकदमा 2017 से लंबित पड़ा है.
आगे कहा गया कि इसमें फाट डालने के लिए लेखपाल की रिपोर्ट की बहुत आवश्यकता थी. कई बार इस मामले में टालमटोल भी किया गया.
खुद काश्तकार ने लेखपाल चंद्रबली चौहान को घूस के रूप में रुपये देने का वीडियो बना लिया था.काश्तकार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और विडियो वायरल हुआ,
जो कि वायरल हो गया.वायरल वीडियो के बारे में जब सगड़ी के एसडीएम राजीव रतन सिंह को जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल लेखपाल को निलंबित कर दिया.