( खबर सुने )
AIN NEWS 1 : बताते चले झारखंड से एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है। यहां कसमुद्दीन नाम के शख्स ने दीपक सोनी नाम के शख्स पर सिर्फ इसीलिए पैट्रोल डाल कर आग लगा दी क्योंकि उसने कसमुद्दीन को लड़ाई करने और गाली देने से रोका था। बताया जा रहा है कि कसमुद्दीन किसी से लड़ाई कर रहा था जहां पास खड़े दीपक सोनी ने सिर्फ ये पूछ लिया कि क्यों लड़ रहे हो। इतनी बात पर कसमुद्दीन ने अपना आपा खो दिया और दीपक सोनी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वहीं पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
.आरोपी फरार
कसमुद्दीन के इस अचानक हमले में दीपक सोनी बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए तुरन्त नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दीपक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल युवक का भी इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई हैं । वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपनी छानबीन में जुट गई है। आरोपी कसमुद्दीन अपने घर में ही किराना की दुकान भी चलाता है। वहीं घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है।