AIN NEWS 1 । कटनी में एक घायल शख्स को JCB में अस्पताल ले जाया गया, क्यों नही पहुंची एंबुलेंस । Barhi में उस शख्स का बाइक एक्सीडेंट हो गया था, जब उसने 108 पर एंबुलेंस के लिए फोन करा तो वहा थी ही नहीं एंबुलेंस ।
Chief Medical & Health Officer: ने कहा की जिस एजेंसी से आती थी एंबुलेंस वह बदल दी गई थी जिसके कारण एंबुलेंस पास ही के एक दूसरे नगर से मंगवानी पड़ी लेकिन वह आने में लेट हो गई । हमने नई एंबुलेंस गाड़ियों के लिए प्रस्ताव भेज दिया है ।