Ainnews1.com: बताते चले दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जारी ‘स्टिंग वीडियो’ पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह कहा है कि सीबीआई इसकी जांच करे और चार दिन के भीतर उन्हें गिरफ्तार भी करे। और
4 दिन में ही मुझे गिरफ्तार भी करो नहीं तो सीबीआई इसकी जांच करे। सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी इसे तुरंत सीबीआई को जांच के लिए दे और 4 दिन के भीतर इसकी जांच की जाए। दिल्ली के आबकारी मंत्री के रूप में सीबीआई केस में आरोपी नंबर 1 बनाए गए है।सिसोदिया ने कहा है कि यदि चार दिन में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो माना जाए कि यह स्टिंग फर्जी है।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सवाल किया गया था तो सिसोदिया ने कहा, ”ये जो कथित स्टिंग है, उसे बीजेपी अभी सीबीआई को जांच के लिए दे। 4 दिन के अंदर इसकी जांच करके सीबीआई मुझे गिरफ्तार भी कर ले। सीबीआई इसकी गहनता औऱ तेजी से ही जांच करे। यदि यह स्टिंग सच्चा है तो चार दिन के अंदर, आज गुरुवार है, सोमवार तक मुझे गिरफ्तार कर ले। नहीं तो आप मान लेना की यह भाजपा और पीएम मोदी के दफ्तर से रची गई कोई साजिश है। आजकल पीएम ऑफिस में सरकारें गिराने की साजिश ही रची जा रही है। सीबीआई इसकी जांच करे और पूरे इंटेलिजेंस लगाकर जांच करे। पूरी जांच करके मुझे अरेस्ट भी करें नहीं तो मानो कि स्टिंग झूठा है और प्रधानमंत्री दफ्तर की साजिश है। ओर माफी भी मांगें अगर स्टिंग झूठा है, तो गलत साजिश की है