Ainnews1.com । कल महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे बालकों व बालिकाओं ने गतका खेल का प्रर्दशन किया। गतका खेल देखने के लिए आसपास के गांव से भी महिला व पुरुष अखाड़े पर पहुंचे। लडको व लडकियों ने लाठी व तलवार से बहुत ही अच्छा प्रर्दशन किया। लडकियों द्वारा की गई तलवार बाजी की सभी ने प्रंशसा की। गतका खेल मे सात लडको व सात लडकियों ने भाग लिए।
लडको मे आर्यन श्योराण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। व लडकियों मे सुभी चौधरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। आर्यन श्योराण व सुभी चौधरी को ट्राँफी से सम्मानित किया गया। और सभी गतका खेलने वालो को मेडल व अन्य पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। अखाड़े के संचालक बाबा परमेन्द्र आर्य ने अपने सम्बोधन मे कहा सभी को गतका सीखना चाहिए ताकि समय आने पर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें। भारत मे गतका सिक्ख गुरूओ की देन है। गतका उत्तर भारत की प्राचीन युद्ध कला का हिस्सा रहा हैं।
प्रत्येक वर्ष की तरह अखाड़े मे विजय दशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम मे गतका प्रतियोगिता भी करायी जायेगी। उसमे सभी अपना सहयोग करें ताकि हमारे बच्चे नशे व अन्य बुराइयों को छोड़कर खेलो के प्रति रूचि ले।
इस अवसर पर दादा राम नारायण , दादा रामेहर, चौधरी ममता आर्या , उषा चौधरी , कुसुम सोनी , अंजलि चिकारा , मनोज चौधरी, राजेन्द्र सिंह, सचिन शर्मा, विनित शर्मा , सबोद श्योराण पट्टी, राजु श्योराण पट्टी , जितेंद्र सैदपुर , विराट सांगवान , अमित खंजरपुर , रविन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।