BJP महिला मोर्चा द्वारा pm मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जल ही जीवन आयाम प्रोग्राम का आयोजन हुआ

0
404

Ainnews1.com । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर, चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत, जल ही जीवन आयाम कार्यक्रम का नगर में विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया गया, संयोजिका स्तुति गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, सर्वप्रथम छाया पब्लिक स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे, इसके अलावा छाया पब्लिक स्कूल चेयरमैन अखिलेश द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे,और अग्रसेन पार्क गोविंदपुरी पर आयोजित कार्यक्रम में,जिला महामंत्री डा0 नैवेन्द्र गौड़, गुरु नानक पुरा गली नंबर 4 में नगर पालिका परिषद मोदीनगर के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी के0एन0 मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजित,भाषण प्रतियोगिता में डॉ0 पवन सिंघल मुख्य अतिथि व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही, इसी श्रंखला में छतरी वाला शिव मंदिर में जिला कोषाध्यक्ष नवीन जायसवाल विशिष्ट अतिथि व डॉ0 अनिला सिंह आर्य मुख्य अतिथि के रूप में रही। बजाज शोरूम निवाड़ी रोड पर पूर्व जिला अध्यक्ष सतवीर राघव व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। सभी अतिथियों ने इन कार्यक्रमों के दौरान अपने संबोधन में लोगों को जागरूक करते हुए जल संरक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों द्वारा बताया गया। कि जल हमारी पृथ्वी पर अमूल्य धरोहर है। जिसका बचाव हमारे हाथ में हैं। जल का कम से कम दुरुपयोग करके जल बचाने में हमें अपनी अहम भूमिका निभानी है। डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में, स्कूल के बच्चों ने जल संरक्षण और जल की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए। जिसके पश्चात उपस्थित अतिथि मंडल ने बच्चों को उनके द्वारा दिए गए। संभाषण के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान देकर उन्हें प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गीता कौशिक, अरुण त्यागी, कमल गुप्ता, संगीता महेश्वरी, कुसुम निगम, मोनिका पंडित, ज्योति चौहान, सुनीता, मयंक, विपिन चौधरी, राधेश्याम अरोड़ा, सुभाष मलिक, पुष्पा शर्मा आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here