Ainnews1.com : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर,मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच के सौजन्य से, संगठन के कार्यक्रम के अंतर्गत मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में,पंडित दीनदयाल जी के छायाचित्र प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचाए गए। साथ ही विधायक डॉ मंजू शिवाच ने अपने आवास पर बूथ अध्यक्षों के साथ, प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात ,सीधा प्रसारण कार्यक्रम सुना।
तत्पश्चात,अपने कार्यालय पर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर,बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ पंडित जी के छाया चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया।
विधायक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार जिनमें प्रमुख रूप से अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के बारे में उपस्थित लोगों व बूथ अध्यक्षों एवं उनकी टीम को बताया।
विधायक ने यह भी बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने,पंडित जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए देश के लोगों के लिए कई योजनाएं दी,
जिनमें प्रमुखत उज्वला योजना,आवास योजना,स्वच्छ भारत अभियान,सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना आदि, कई योजनाएं अंत्योदय की विचारधारा के साथ समर्पित हैं। पंडित जी का कहना था की आर्थिक योजना और प्रगति की माप, समाज के ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे व्यक्ति से नहीं,
बल्कि सबसे नीचे के स्तर पर विद्यमान व्यक्ति से होगा। हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने समाज के इन अंत्योदय वर्ग के लोगों तक सत्ता को पहुंचा दिया है, सरकार ने समाज के सबसे निचले वर्ग तक विकास को पहुंचाया है।
एकात्म मानव वाद के बारे में कहा, कि देश के सभी मनुष्य बराबर हैं, सभी मनुष्यों को मिलकर सादा जीवन उच्च विचार की शैली पर चलकर देश के निर्माण कार्य में योगदान करना चाहिए। पूर्ण श्रम के साथ देश को प्रगति के उच्चतम शिखर पर ले जाना चाहिए, समय चक्र के अनुसार जो भी देश की आवश्यकता है, वह देश की देश में ही पूरी होनी चाहिए, जिससे हमारी अन्य देशों पर निर्भरता ना रहे और हमारे श्रम की पराकाष्ठा ऐसी होनी चाहिए कि हम अपने देश की जरूरतों को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की जरूरतों के अनुसार अधिकतम श्रम कर के अपने देश को शिखर पर ले जा सके।
इस अवसर पर , बूथ अध्यक्ष मनोज ,अंकुश गर्ग, गौरव चौधरी , सुरेश, संजय भदोला सजल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।