AIN News 1 । यह मामला शाजापुर मंडी का है, किसान जय राम अपनी 300 किलो प्याज लेकर कृषि उपज मंडी शाजापुर मध्य प्रदेश गया । मंडी में उसे उसकी प्याज के दाम के रुप में मात्र ₹2 दिए गए ,और उसे बताया गया कि उसकी प्याज का यही दाम है आखिर 300 किलो प्याज ₹2 में किसान मंडी में देकर अपने घर क्या लेकर आएगा । आखिर इस तरह किसानों का किस प्रकार से भरण पोषण हो पाएगा । इस प्रकार किसान का अगर शोषण होता रहा तो यह शोषण किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देगा । इसके बावजूद सरकार इस पर कड़े कदम क्यों नहीं उठा रही है ? आप और हम जब बाजार से प्याज लेने जाते हैं तो हमें किस रेट प्याज दिया जाता है यह आप सभी को पता है और यहां जब एक किसान मंडी में अपनी मेहनत से कमाई, मेहनत से उगाई 300 किलो प्याज मंडी लेकर जाता है और उसे मात्र ₹2 दिए जाते हैं । तो उसके दिल पर क्या बीती होगी आप और हम यह बात सोचते हैं तो भी हमारा दिल पसीज जाता है । क्या मंडी में उन लोगों मे जरा भी इंसानियत नहीं, जो लोग 300 किलो प्याज के बदले ₹2 किसान को पकड़ा कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं । आखिर कब तक हमारे देश में यह चलता रहेगा किसान इस तरह अपना स्वयं की मेहनत से उगाया हुआ माल दूसरों के रेट पर बेचता रहेगा । इस पर सरकार को कुछ अहम कदम उठाने की आवश्यकता है ।