Ainnews1.com: बताते चले एयरटेल एक्ससेफ सुविधा के लिए केवल एक बार प्रोडक्ट और इंस्टॉलेशन की कीमत देनी होगी. इसके अलावा पहले कैमरे के लिए 999 रुपये सालाना आपको देने होंगे. साथ ही दूसरे कैमरे के लिए सालाना मात्र 699 रुपये देना होगा. एयरटेल एक्ससेफ को बुक करने के लिए ग्राहकों को एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा या एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करना होगा.
अभी Airtel XSafe 40 शहरों में शुरू
एयरटेल की ओर से एक नया कम्युनिकेशन सिस्टम शुरू किया गया है. ये कैमरे से टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम है. इसकी मदद से घर पर कहीं से भी बात आप कर सकते हैं. एयरटेल एक्स को शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत 40 शहरों में शुरू किया है.
यह वे कम्युनिकेशन सिस्टम
एयरटेल होम्स के सीईओ वीर इंदर नाथ ने बताया कि वो लगातार अपने ग्राहकों की बात सुनते आ रहे हैं. ग्राहकों ने कोविड-19 महामारी के बाद घर से दूर रहने पर अपने प्रियजनों की चिंता बहुत ज्यादा व्यक्त की. ऐसे में उनके लिए एक्ससेफ घर निगरानी का समाधान लेकर आए हैं जिससे ग्राहक अपने प्रियजनों पर नजर भी रख सकते हैं. इसके जरिए ग्राहकों को कैमरे से टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम मिलता रहता है. इसके क्लाउड पर 7 दिनों तक स्टोरेज भी उपलब्ध रहेगा. ऐसे में यूजर्स किसी भी जगह से रिकॉर्ड वीडियो को देख पाएंगे.
360 degree (Indoor) में Sticky Cam के सभी फीचर्स के साथ मोशन सेंसिटिव कंट्रोल और स्मार्ट ट्रैकिंग मिलेगी.