Ainnews1.com गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक सोसायटी में आरडब्ल्यूए में वर्चस्व को लेकर बृहस्पतिवार को एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे चले। आरोप है कि आरडब्ल्यूए में चार साल तक काबिज रहा गुट ही मेंटेनेंस एजेंसी बदलना चाहता है, जबकि कुछ दिन पहले चुनी गई एओए इसका पूर जोर विरोध कर रही है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। मामला क्रासिंग रिपब्लिक की महागुन मैस्कट सोसायटी का ही है।वर्चस्व को लेकर बृहस्पतिवार दोपहर बाद बाउंसर भी बुलाए गए, जिन्होंने गार्ड और लोगों से गेट पर ही मारपीट की। वीडियो में दिख रहा है कि गेट के दोनों ओर खड़े लोग एक दूसरे पर कैसे डंडे से वार करते दिख रहे हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद दिख रहा है, जो लोगों को शांत कराने के बजाय उनकी वीडियो बना रहा है।
अब पुलिस ने की कार्रवाई
सीओ कोतवाली नगर ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्र की महागुन सोसाइटी में RWA के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, अन्य को भी चिह्नित किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
#Ghaziabad#CrossingRepublic#MahagunMascot सोसायटी में मेंटेनेंस एजेंसी बदलने को लेकर चले डंडे
एओए के पुराने पदाधिकारियों पर बाउंसर बुलाकर हमले करने का आरोप@ghaziabadpolice के सामने हुई मारपीट
लोगों के जाम लगाने पर तीन लोगों को हिरासत में लिया@JagranNews@Uppolice@IPSMUNIRAJ pic.twitter.com/CmKuXZKcaI— Ayush Gangwar/आयुष गंगवार (@a4ayushg) September 29, 2022