AIN NEWS 1: जैसा कि आपको पता है प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन के द्वारा बनाईं गई फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर के जारी होते ही दर्शक काफ़ी ज्यादा निराश हो गए हैं।
लोगों को न ही प्रभास का लुक बिलकुल पसंद आ पा रहा है, न ही फिल्म के बने वीएफएक्स। टीजर के आने के साथ ही सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म के लिए डिसअप्पोइंटेड ट्रेंड होने लगा है।
लोग फिल्म के टीजर को काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक और कीवर्ड ज्यादा ट्रेंड कर रहा है, वह है ‘रावण’। बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान ने रामायण के रावण का ही किरदार निभाया है। लेकिन, ‘रावण’ ट्रेंड करने के पीछे की असली वजह क्या है? लोग क्यों कह रहे हैं कि ‘आदिपुरुष’ की वजह से उनकी भावनाएं बहुत ज्यादा आहत हुई हैं? आइए जानते हैं…बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष‘ की कहानी पौराणिक कथा ‘रामायण’ पर आधारित बताई जा रही है। इस फिल्म में प्रभास, भगवान राम का किदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, सैफ अली खान, रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। टीजर के जारी होते ही दर्शकों ने सैफ अली खान को काफ़ी ज्यादा ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
यही वजह है कि सोशल मीडिया पर रावण ट्रेंड होने लगा है। लोगों का कहना है कि रावण को केवल शिव भक्त के रूप में देखा गया है जबकि सैफ का लुक मुगलों के किसी एक खूंखार शासक की तरह नजर आ रहा है। यूजर बोले…
फिल्म के टीजर के एक सीन में सैफ अली खान को विशालकाय राक्षसनुमा परिंदे पर सवार दिखाया गया है। इसे लेकर भी फैंस ने अपनी नाराजगी जताई है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रावण का वाहन पुष्पक था न कि कोई दैत्य और रावण की एक महान धार्मिक शख्सियत रही है न कि कोई राक्षस। एक अन्य यूजर ने लिखा, भारतीय फिल्म निर्माता चाहते हैं कि 50 वर्षीय अभिनेता 35 साल की महिला के बेटे की भूमिका निभाए, अलीफ लैला का वीएफएक्स 400 करोड़ की फिल्म में फिट हो, रावण पर काम करने के लिए बाबर काे अपना मेकअप आर्टिस्ट बनाएं, देश के राष्ट्रगान को फिल्म का थीम सॉन्ग बनाएं, और फिर रोते हैं कि कोई उनकी फिल्में नहीं देखता।
देखे किसने क्या कहा।
Ravan had a Pushpak vahan to travel not a demon bat not even he was demon he was Brahmin and most religious personality #BoycottAadipurush #BoycottbollywoodCompletely #boycottTSeries #DisappointingAdipurish pic.twitter.com/IveVJvjYtR
— Anamika🌜✨ (@maa_ki_ladoo) October 3, 2022
Indian movie makers want 50 year old actors to play sons of 35 year old women, VFX of Alif Laila to fit into 400 crore movies, makeup of Babar to work on Ravan, national anthem of countries to become theme songs of their movie, and then they cry that no one watches their movies. pic.twitter.com/3i47eAbJ5h
— Rahul Raj (@bhak_sala) October 3, 2022
A new promotional poster for ‘Adipurush’ is out. From what angle does this look like Ravan? They continue to either distort or mock Hinduism in every movie. Then ask why people are boycotting them. pic.twitter.com/kOUEOnjzEw
— Kavita (@Sassy_Hindu) October 3, 2022
रावण से सीख मिलती है कि काम, क्रोध, लोभ, मोह, घमंड, ईर्ष्या, मन, ज्ञान, चित्त और अहंकार का त्याग करें।
वरना रावण की तरह रूप-रंग, ज्ञान, धैर्य, त्याग भक्ति तथा सर्वलक्षणों से युक्त वीर जो देवलोक का स्वामी बन सकता था उसकी तरह हश्र हो जाएगा।
पर रावण अफगान या उज़्बेक आक्रांता’ नहीं pic.twitter.com/XuiNoHClEJ
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 3, 2022