AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बेहद दिलचस्प और सभी को हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां एक ओर तो घनघोर बारिश हो रही थी रावण को जलाने की पूरी तैयारी चल रही थी. इसी बीच भारी बारिश में ही रावण छाता लेकर फॉर्च्यूनर कार से ही लड़ाई के लिए निकल पड़ा. गोंडा जिले के पंतनगर मोहल्ले में प्राचीन रामलीला जब समाप्त हुई तो महायोद्धा रावण फॉर्च्यूनर की छत पर ही छाता लेकर युद्ध के मैदान में लड़ने के लिए निकल पड़ा.जहां कुछ इलाकों में तो बारिश के चलते या तो रावण दहन हो नहीं हो पाया. वही गोंडा जिले में रावण खुद ही भारी बारिश के बीच छाता लेकर कार से ही निकल पड़ा. तालाब में तब्दील हो चुके रामलीला मैदान से रावण फॉर्च्यूनर की छत पर छाता लेकर निकल पड़ा. इस वाकये को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब धूम मचा रहा है.
इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा रहा है कि हाथ में तलवार और छाता लिए रावण अट्टहास करता हुआ लग्जरी कार से युद्ध मैदान की ओर निकला है.हालांकि हर युग में रावण का अंत ही हुआ है और पंतनगर की इस रामलीला में भी रावण का युद्ध के मैदान में अंत ही हुआ. वहां पर लोगों ने राम की जय जय कार की. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को खूब ज्यादा देखा जा रहा है और इसकी जमकर चर्चा हो रही है.